{"_id":"647711f71cf254dbe000d7d6","slug":"confidence-in-narendra-modi-runs-high-despite-state-poll-challenges-says-jefferies-2023-05-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jefferies: कर्नाटक चुनावों में भाजपा की हार के बावजूद मोदी सरकार पर लोगों का विश्वास बढ़ा, जेफरीज का दावा","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Jefferies: कर्नाटक चुनावों में भाजपा की हार के बावजूद मोदी सरकार पर लोगों का विश्वास बढ़ा, जेफरीज का दावा
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: कुमार विवेक
Updated Wed, 31 May 2023 03:27 PM IST
Jefferies: राष्ट्रीय चुनाव व्यापक चिंताओं के इर्द-गिर्द केंद्रित होते हैं और मोदी के कार्यकाल के दौरान परिवर्तनकारी परिवर्तनों को व्यापक रूप से लोगों ने मान्यता दी है। जेफरीज के वुड ने अपने ग्रीड एंड फियर न्यूजलेटर में भौतिक बुनियादी ढांचे के विकास पर प्रधानमंत्री मोदी की ओर से जोर दिए जाने की प्रशंसा की है।
जेफरीज का कहना है कि कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की हार और दिसंबर 2023 में होने वाले छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान चुनावों की चुनौतियों के बावजूद मई 2024 में होने वाले राष्ट्रीय चुनावों से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति लोगों में विश्वास बढ़ा है।
जेफरीज के क्रिस वुड ने अपने ग्रीड एंड फियर नोट में कहा कि 10 मई को कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी की हालिया जीत के बावजूद, प्रचलित धारणा यह है कि मोदी और भाजपा सरकार आगामी चुनावों में फिर से चुने जाएंगे, हालांकि संभावित रूप से कम बहुमत के साथ। 2019 में हुए पिछले आम चुनावों में, भाजपा ने लोकसभा की 543 निर्वाचित सीटों में से 303 पर जीत हासिल की थी। इस बार, जानकारों का अनुमान है कि भाजपा लगभग 270 सीटें हासिल कर सकती है।
यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि कर्नाटक की तरह राज्य के चुनाव अक्सर स्थानीय मुद्दों के इर्द-गिर्द घूमते हैं। कर्नाटक में सत्ताधारी दल ने 1985 के बाद से दोबार जीत दर्ज नहीं की है। इसके विपरीत, राष्ट्रीय चुनाव व्यापक चिंताओं के इर्द-गिर्द केंद्रित होते हैं और मोदी के कार्यकाल के दौरान परिवर्तनकारी परिवर्तनों को व्यापक रूप से लोगों ने मान्यता दी है।
वुड ने अपने ग्रीड एंड फियर न्यूजलेटर में भौतिक बुनियादी ढांचे के विकास पर प्रधानमंत्री मोदी की ओर से जोर दिए जाने की प्रशंसा की है। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला है कि राष्ट्रीय चुनावों में वोटर महत्वपूर्ण मुद्दों को प्राथमिकता देते हैं। सत्ता में अपने 10 वर्षों के दौरान मोदी की उल्लेखनीय उपलब्धियों से सकारात्मक छवि बनी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।