{"_id":"64262a4bb60a5339c90d0383","slug":"companies-raised-only-rs-52116-crore-from-ipo-in-2022-23-2023-03-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"IPO: कंपनियों ने 2022-23 में आईपीओ से जुटाए सिर्फ 52116 करोड़ रुपये, पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले यह आधा","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
IPO: कंपनियों ने 2022-23 में आईपीओ से जुटाए सिर्फ 52116 करोड़ रुपये, पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले यह आधा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: Jeet Kumar
Updated Fri, 31 Mar 2023 06:03 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
जानकारी के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष में कुल 52,116 करोड़ में से 20,557 करोड़ रुपये या 39 फीसदी हिस्सा अकेले एलआईसी ने जुटाए थे। बाकी 36 कंपनियों को 31,559 करोड़ रुपये मिले थे।
आईपीओ के जरिये चालू वित्त वर्ष में 37 कंपनियों ने केवल 52,116 करोड़ रुपये जुटाए हैं। यह 2021-22 में 53 कंपनियों के जुटाए गए रिकॉर्ड 1,11,547 करोड़ रुपये की तुलना में आधा से भी कम है। बावजूद इसके चालू वित्त वर्ष में तीसरी बार सबसे ज्यादा रकम कंपनियों ने जुटाया है।
जानकारी के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष में कुल 52,116 करोड़ में से 20,557 करोड़ रुपये या 39 फीसदी हिस्सा अकेले एलआईसी ने जुटाए थे। बाकी 36 कंपनियों को 31,559 करोड़ रुपये मिले थे। 37 में से 25 निर्गम मई, नवंबर और दिसंबर में आए थे। इसी के साथ इक्विटी से जुटाई गई कुल रकम में भी गिरावट आई है। यह 56 फीसदी घटकर 76,076 करोड़ रुपये रह गई जो उसके पहले के साल में 1,73,728 करोड़ रुपये रही थी।
एसएमई आईपीओ को मिला दें तो कुल आईपीओ से जुटाई गई रकम 54,344 करोड़ रुपये रही है। अन्य साधनों को मिलाकर पूंजी बाजार से कुल 85,021 करोड़ रुपये कंपनियों को मिले थे. इसमें से 11,231 करोड़ रुपये ऑफर फार सेल (ओएफएस) से आए थे। 9,335 करोड़ क्यूआईपी, इनविट, रीट से आए थे। 8,944 करोड़ रुपये बॉन्ड्स और अन्य रास्तों से आए थे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।