विज्ञापन
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Coal India offer Institutional investors share subscribed 3.46 times bidding will be held tomorrow

कोल इंडिया की बिक्री पेशकश: संस्थागत निवेशकों के हिस्से को 3.46 गुना अभिदान, कल भी लगेगी बोली

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: निर्मल कांत Updated Thu, 01 Jun 2023 11:10 PM IST
सार

कोल इंडिया में सरकार की तीन प्रतिशत तक हिस्सेदारी बिक्री के लिए बिक्री पेशकश (ओएफएस) के पहले दिन संस्थागत निवेशकों ने 6,500 करोड़ रुपये की बोलियां लगाईं। संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित कुल 8.31 करोड़ शेयरों की पेशकश पर 28.76 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।

Coal India offer Institutional investors share subscribed 3.46 times bidding will be held tomorrow
कोल इंडिया लिमिटेड - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार
Follow Us

कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) में बिक्री के प्रस्ताव को गैर-खुदरा निवेशकों से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली। इसे बेस साइज से 3.46 गुना ज्यादा सब्सक्राइब किया गया। निवेशकों ने करीब 226.12 रुपये प्रति शेयर के सांकेतिक भाव पर बोलियां लगाईं। सरकार ने ग्रीन शू विकल्प का प्रयोग करने का निर्णय लिया है। खुदरा निवेशकों को शुक्रवार को भी बोली लगाने को मिलेगी। निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग के सचिव ने यह जानकारी दी।


जानकारी के मुताबिक, कोल इंडिया में सरकार की तीन प्रतिशत तक हिस्सेदारी बिक्री के लिए बिक्री पेशकश (ओएफएस) के पहले दिन संस्थागत निवेशकों ने 6,500 करोड़ रुपये की बोलियां लगाईं। संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित कुल 8.31 करोड़ शेयरों की पेशकश पर 28.76 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। संस्थागत निवेशकों के खंड को 3.46 गुना अभिदान मिला।


निवेश एवं लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग के सचिव तुहिन कांत पांडेय ने ट्वीट किया कि कोल इंडिया की बिक्री पेशकश को गैर-खुदरा निवेशकों से काफी शानदार प्रतिक्रिया मिली है। उनके खंड को 3.46 गुना अभिदान मिला है और सरकार ने इसमें ग्रीन-शू विकल्प यानी अधिक अभिदान आने पर उसे रखने का फैसला किया है। खुदरा निवेशक शेयरों के लिए शुक्रवार को बोली लगा सकेंगे।

सरकार की फिलहाल कोल इंडिया में 66.13 प्रतिशत हिस्सेदारी है। कोल इंडिया में हिस्सेदारी बिक्री से सरकार चालू वित्त वर्ष के 51,000 करोड़ रुपये के विनिवेश लक्ष्य के करीब पहुंच सकेगी। दो दिन की बिक्री पेशकश में सरकार सार्वजनिक क्षेत्र की कोयला कंपनी में अपनी तीन प्रतिशत हिस्सेदारी या 18.48 करोड़ शेयर 225 रुपये प्रति शेयर के न्यूनतम मूल्य पर बेच रही है। इसमें अधिक अभिदान की स्थिति में 1.5 प्रतिशत का ग्रीन-शू विकल्प भी है। बीएसई में कोल इंडिया का शेयर 4.42 प्रतिशत के नुकसान से 230.55 रुपये पर बंद हुआ।

कोल इंडिया का उत्पादन रिकॉर्ड छह करोड़ टन पर
सीआईएल का उत्पादन सालाना आधार पर मई में 9.5 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड छह करोड़ टन रहा। सीआईएल ने शेयर बाजार को बताया कि उसने अपनी अनुषंगी कंपनियों के साथ मिलकर मई 2022 में 5.47 करोड़ टन कोयला उत्पादन किया था। मई 2023 में कुल आपूर्ति चार प्रतिशत वृद्धि के साथ 6.37 करोड़ टन रही, जबकि पिछले वर्ष मई में यह 6.12 करोड़ टन रही थी। कंपनी का इस साल अप्रैल-मई में उत्पादन 11.75 करोड़ टन रहा, जो एक साल पहले इसी अवधि में 10.82 करोड़ टन के मुकाबले 8.6 प्रतिशत अधिक है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Budget 2022 से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें