विज्ञापन
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   China's first domestically built passenger plane successfully makes its maiden commercial flight

China: चीन के पहले स्वदेश निर्मित यात्री विमान ने भरी व्यावसायिक उड़ान; बोइंग-एयरबस को टक्कर देने की तैयारी

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिव शरण शुक्ला Updated Sun, 28 May 2023 08:54 PM IST
सार

 C919 की पहली व्यावसायिक उड़ान चीन की सरकारी विमानन एजेंसी चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस द्वारा संचालित की गई थी।

China's first domestically built passenger plane successfully makes its maiden commercial flight
शी जिनपिंग - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार
Follow Us

चीन के पहले स्वदेश निर्मित यात्री विमान सी919 ने रविवार को सफलतापूर्वक अपनी पहली व्यावसायिक उड़ान पूरी की। विमान की इस सफलता के बाद चीन ने वैश्विक उड्डयन बाजार में अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है। जानकारी के मुताबिक, स्वदेश निर्मित यात्री विमान सी919 ने शंघाई के पूर्वी महानगर से बीजिंग के लिए उड़ान भरी।  C919 की पहली व्यावसायिक उड़ान चीन की सरकारी विमानन एजेंसी चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस द्वारा संचालित की गई थी।



चीन की सरकारी समाचार एजेंसी ने बताया कि पहली व्यावसायिक के दौरान विमान में 128 यात्री सवार थे। साथ ही शंघाई और बीजिंग के बीच उड़ान का समय लगभग दो घंटे पच्चीस मिनट था। समाचार एजेंसी ने यह भी बताया कि सिंगल-आइल, ट्विन-इंजन वाले विमान में 164 सीटें हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि रविवार दोपहर 12:31 बजे बीजिंग कैपिटल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरने के बाद विमान को वाटर सैल्यूट दिया गया।


इस विमान के नाम का सी अक्षर चीन और सीओएमएसी दोनों का प्रतिनिधित्व करता है। इस विमान को पहले ही 23 घरेलू और विदेशी खरीदारों से 570 ऑर्डर प्राप्त हो चुके हैं। यह विमान वैश्विक एविएशन बाजार में मजबूत स्थिति बनाने की चीन की महात्वाकांक्षा का प्रतीक है। अगले 20 सालों में इस बाजार के 2 लाख करोड़ डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है। C919 चीन का पहला स्व-विकसित ट्रंक जेटलाइनर है। C919 को कमर्शियल एयरक्राफ्ट कॉरपोरेशन ऑफ़ चाइना (COMAC) द्वारा विकसित किया गया है। इसे पिछले सितंबर में चीन के नागरिक उड्डयन प्रशासन द्वारा एक प्रकार का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया था।

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के इस कदम से बोइंग और एयरबस जैसे कंपनियों को खतरा महसूस होने लगा है, अभी तक इन दोनों कंपनियों का ही बाजार पर एकाधिकार है। यह उनके ए320 और बी737 नैरोबॉडी जेट्स का सीधा मुकाबला होगा। इन विमानों का प्रयोग आमतौर पर घरेलू और क्षेत्रीय अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए किया जाता है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Budget 2022 से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें