Hindi News
›
Business
›
Business Diary
›
China's first domestically built passenger plane successfully makes its maiden commercial flight
{"_id":"647372123cbd87f53500ecc8","slug":"china-s-first-domestically-built-passenger-plane-successfully-makes-its-maiden-commercial-flight-2023-05-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"China: चीन के पहले स्वदेश निर्मित यात्री विमान ने भरी व्यावसायिक उड़ान; बोइंग-एयरबस को टक्कर देने की तैयारी","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
China: चीन के पहले स्वदेश निर्मित यात्री विमान ने भरी व्यावसायिक उड़ान; बोइंग-एयरबस को टक्कर देने की तैयारी
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शिव शरण शुक्ला
Updated Sun, 28 May 2023 08:54 PM IST
चीन के पहले स्वदेश निर्मित यात्री विमान सी919 ने रविवार को सफलतापूर्वक अपनी पहली व्यावसायिक उड़ान पूरी की। विमान की इस सफलता के बाद चीन ने वैश्विक उड्डयन बाजार में अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है। जानकारी के मुताबिक, स्वदेश निर्मित यात्री विमान सी919 ने शंघाई के पूर्वी महानगर से बीजिंग के लिए उड़ान भरी। C919 की पहली व्यावसायिक उड़ान चीन की सरकारी विमानन एजेंसी चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस द्वारा संचालित की गई थी।
चीन की सरकारी समाचार एजेंसी ने बताया कि पहली व्यावसायिक के दौरान विमान में 128 यात्री सवार थे। साथ ही शंघाई और बीजिंग के बीच उड़ान का समय लगभग दो घंटे पच्चीस मिनट था। समाचार एजेंसी ने यह भी बताया कि सिंगल-आइल, ट्विन-इंजन वाले विमान में 164 सीटें हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि रविवार दोपहर 12:31 बजे बीजिंग कैपिटल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरने के बाद विमान को वाटर सैल्यूट दिया गया।
इस विमान के नाम का सी अक्षर चीन और सीओएमएसी दोनों का प्रतिनिधित्व करता है। इस विमान को पहले ही 23 घरेलू और विदेशी खरीदारों से 570 ऑर्डर प्राप्त हो चुके हैं। यह विमान वैश्विक एविएशन बाजार में मजबूत स्थिति बनाने की चीन की महात्वाकांक्षा का प्रतीक है। अगले 20 सालों में इस बाजार के 2 लाख करोड़ डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है। C919 चीन का पहला स्व-विकसित ट्रंक जेटलाइनर है। C919 को कमर्शियल एयरक्राफ्ट कॉरपोरेशन ऑफ़ चाइना (COMAC) द्वारा विकसित किया गया है। इसे पिछले सितंबर में चीन के नागरिक उड्डयन प्रशासन द्वारा एक प्रकार का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया था।
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के इस कदम से बोइंग और एयरबस जैसे कंपनियों को खतरा महसूस होने लगा है, अभी तक इन दोनों कंपनियों का ही बाजार पर एकाधिकार है। यह उनके ए320 और बी737 नैरोबॉडी जेट्स का सीधा मुकाबला होगा। इन विमानों का प्रयोग आमतौर पर घरेलू और क्षेत्रीय अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए किया जाता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।