लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   China calls on SCO countries to resolve disputes through cooperation, crackdown on separatism, terrorism

SCO: आपसी मतभेदों को दूर कर चुनौतियों से निपटें एससीओ के सदस्य देश, चीन ने भारत में हुई बैठक में की अपील

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: कुमार विवेक Updated Thu, 30 Mar 2023 08:12 PM IST
सार

The Shanghai Cooperation Organisation: चीनी स्टेट काउंसिलर और सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री वांग शियाओहोंग, जिन्होंने बुधवार को वीडियो लिंक के माध्यम से नई दिल्ली में आयोजित एससीओ सदस्य देशों के सुरक्षा परिषद सचिवों की बैठक में भाग लिया। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि एक नए क्षेत्रीय सुरक्षा ढांचे को बढ़ावा देने के लिए संयुक्त प्रयासों की आवश्यकता है जो संतुलित, प्रभावी और टिकाऊ हो।

China calls on SCO countries to resolve disputes through cooperation, crackdown on separatism, terrorism
एससीओ मीटिंग - फोटो : Social Media

विस्तार

चीन ने शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सदस्य देशों से बातचीत के जरिए अपने मतभेदों को दूर करने, आतंकवाद की ताकतों से दृढ़ता से निपटने और सभी देशों की आर्थिक बहाली और सामाजिक स्थिरता के लिए संयुक्त रूप से एक मजबूत सुरक्षा माहौल बनाने का आह्वान किया है।



एनएसए अजीत डोभाल की अध्यक्षता में हुई एससीओ के सदस्य देशों की बैठक
चीनी स्टेट काउंसिलर और सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री वांग शियाओहोंग, जिन्होंने बुधवार को वीडियो लिंक के माध्यम से नई दिल्ली में आयोजित एससीओ सदस्य देशों के सुरक्षा परिषद सचिवों की बैठक में भाग लिया। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि एक नए क्षेत्रीय सुरक्षा ढांचे को बढ़ावा देने के लिए संयुक्त प्रयासों की आवश्यकता है जो संतुलित, प्रभावी और टिकाऊ हो।राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने बैठक की अध्यक्षता की। शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) में चीन, भारत, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, रूस, पाकिस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान शामिल हैं। इस साल इस समूह की अध्यक्षता भारत के पास है।


बैठक में शामिल चीन के प्रतिनिधि बोले- आपसी सहयोग के जरिए विवादों का हो समाधान
चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक वांग ने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि एससीओ के सदस्य देश बातचीत के जरिए अपने मतभेदों को दूर करें और सहयोग के जरिए विवादों का समाधान करें। उन्होंने सदस्य देशों से आतंकवाद, अलगाववाद व चरमपंथ की ताकतों को दृढ़ता से रोकने, उनसे निपटने, दूरसंचार व इंटरनेट धोखाधड़ी, ऑनलाइन जुआ व नशीली दवाओं की तस्करी जैसे अंतरराष्ट्रीय अपराधों का मुकाबला करने के लिए आपसी सहयोग को मजबूत करने के लिए कहा।

चीन के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने भी जारी किया बयान
वांग ने कहा कि एससीओ देशों को कानून प्रवर्तन और सुरक्षा के क्षेत्र में व्यावहारिक सहयोग को मजबूत करना चाहिए। सभी देशों की आर्थिक सुधार और सामाजिक स्थिरता के लिए संयुक्त रूप से एक मजबूत सुरक्षा का वातावरण बनाना चाहिए। वहीं दूसरी ओर, चीन के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता वरिष्ठ कर्नल तान केफेई ने गुरुवार को ऑनलाइन मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि मंत्रालय के एक कार्यकारी समूह ने हाल ही में एससीओ सदस्य देशों के साथ हुई बैठकों में भाग लेने के लिए भारत का दौरा किया।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Budget 2022 से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed