लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   cbi arrested three including two railway engineers in 2cr bribery case

CBI: दो करोड़ की रिश्वत मामले में दो रेलवे अभियंता समेत तीन गिरफ्तार, सीबीआई ने की कार्रवाई

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: विवेक दास Updated Mon, 06 Feb 2023 11:06 PM IST
सार

सीबीआई ने नौ लोगों के खिलाफ दर्ज अपनी प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि ट्रिवेणी कंस्ट्रक्शन ने एक परियोजना में 19 करोड़ रुपये का बिल जमा किया था। इस राशि में रामपाल, कुमार और अन्य आरोपी लोक सेवकों की मिलीभगत से हेरफेर करके 2 करोड़ रुपये की बढ़ी हुई राशि शामिल थी।

सीबीआई।
सीबीआई। - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

सीबीआई ने दो करोड़ के रिश्वत मामल में उत्तरपूर्वी फ्रंटियर रेलवे के दो अभियंताओं समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया। जांच एजेंसी के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि ट्रिवेणी कंस्ट्रक्शन के मालिक ठेकेदार सज्जन चौधरी के अलावा सिलचर में तैनात सीनियर सेक्शन इंजीनियर संतोष कुमार और उनके वरिष्ठ उप मुख्य अभियंता रामपाल को गिरफ्तार किया गया है।



कुमार को निर्माण कंपनी से कथित तौर पर रिश्वत का आंशिक भुगतान आठ लाख रुपये प्राप्त करते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया। जांच एजेंसी ने 19 जगह पर छापा मारने के बाद 1.10 करोड़ रुपये जब्त किए। इसमें उप मुख्य अभियंता रामपाल के ससुराल वालों से जब्त किए गए 67 लाख रुपये शामिल हैं।


सीबीआई ने नौ लोगों के खिलाफ दर्ज अपनी प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि ट्रिवेणी कंस्ट्रक्शन ने एक परियोजना में 19 करोड़ रुपये का बिल जमा किया था। इस राशि में रामपाल, कुमार और अन्य आरोपी लोक सेवकों की मिलीभगत से हेरफेर करके 2 करोड़ रुपये की बढ़ी हुई राशि शामिल थी। जिसमें से 20 लाख रुपये पहले से ही उप मुख्य अभियंता को, 35 लाख रुपये सहायक कार्यकारी अभियंता बीयू लस्कर (एक अन्य आरोपी) को दिए जा चुके थे। 36 लाख रुपये की रिश्वत कुमार को सौंपी जानी थी।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Budget 2022 से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;