{"_id":"6480424fc22705c1b30ffe2a","slug":"cabinet-approves-rs-89-000-cr-revival-package-for-bsnl-sources-2023-06-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"BSNL: बीएसएनएल को 89,047 करोड़ रुपये का तीसरा पैकेज, 4जी और 5जी सेवाओं का होगा विस्तार","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
BSNL: बीएसएनएल को 89,047 करोड़ रुपये का तीसरा पैकेज, 4जी और 5जी सेवाओं का होगा विस्तार
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: कुमार विवेक
Updated Wed, 07 Jun 2023 04:33 PM IST
पैकेज के तहत बीएसएनएल को 46,338.6 करोड़ रुपये मूल्य का 700 मेगाहर्ट्ज बैंड स्पेक्ट्रम, 26,184.2 करोड़ का 3300 मेगाहर्ट्ज बैंड, 6,564.93 करोड़ का 26 गीगाहर्ट्ज बैंड और 9,428.2 करोड़ का 2500 मेगाहर्ट्ज बैंड स्पेक्ट्रम आवंटित होगा।
भारत संचार निगम लि. (बीएसएनएल) में नई जान फूंकने के लिए सरकार ने 89,047 करोड़ रुपये के राहत पैकेज को मंजूरी दी है। इस पैकेज से न सिर्फ सरकारी दूरसंचार कंपनी की हालत सुधरेगी बल्कि उसकी 4जी व 5जी सेवाओं के विस्तार में भी मदद मिलेगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बुधवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में बीएसएनएल के लिए तीसरे राहत पैकेज को मंजूरी दी गई। इसके तहत कंपनी के लिए कुल 89,047 करोड़ आवंटित किए गए हैं। इससे पहले सरकार ने 2019 में 69,000 करोड़ व 2022 में 1.64 लाख करोड़ की राहत दी थी। अब उसे 4जी एवं 5जी स्पेक्ट्रम से लैस कर दूरसंचार प्रतिस्पर्धा के लायक बनाने की कोशिश हो रही है।
पुनरुद्धार पैकेज में मिली राशि का ऐसे होगा इस्तेमाल
हालांकि, यह केंद्र की ओर से घोषित बीएसएनएल के लिए पहला पुनरुद्धार पैकेज नहीं है। केंद्र ने जुलाई 2022 में भी बीएसएनएल के लिए एक पुनरुद्धार पैकेज की घोषणा की थी, ताकि दूरसंचार पीएसयू को अधिक लाभदायक संगठन बनाया जा सके और यह 4जी और 5जी सेवाएं प्रदान कर सके। यह पैकेज सेवाओं और इसकी गुणवत्ता, बीएसएनएल की बैलेंस शीट और बीएसएनएल के ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क के विस्तार पर केंद्रित था।
BSNL की प्राधिकृत पूंजी 1.5 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 2.10 लाख करोड़ रुपये होगी
बीएसएनएल की प्राधिकृत पूंजी को 1,50,000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 2,10,000 करोड़ रुपये कर दिया जाएगा। इस पुनरुद्धार पैकेज के साथ, बीएसएनएल एक स्थिर दूरसंचार सेवा प्रदाता के रूप में उभरेगा जो भारत के दूरदराज के हिस्सों में कनेक्टिविटी प्रदान करने पर केंद्रित है।
ऐसे होगा पैकेज का इस्तेमाल
पैकेज के तहत बीएसएनएल को 46,338.6 करोड़ रुपये मूल्य का 700 मेगाहर्ट्ज बैंड स्पेक्ट्रम, 26,184.2 करोड़ का 3300 मेगाहर्ट्ज बैंड, 6,564.93 करोड़ का 26 गीगाहर्ट्ज बैंड और 9,428.2 करोड़ का 2500 मेगाहर्ट्ज बैंड स्पेक्ट्रम आवंटित होगा। इसके अलावा, विभिन्न मद में 531.89 करोड़ रुपये भी आवंटित किए गए हैं।
तीन साल में कर्जमुक्त हो जाएगी कंपनी: वैष्णव
दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि बीएसएनएल पिछले दो राहत पैकेज की मदद से परिचालन लाभ में आ गई है। इस पैकेज की मदद से वह अगले तीन साल में कर्जमुक्त हो जाएगी। बीएसएनएल पर अभी 22,289 करोड़ रुपये का कर्ज है। दो साल पहले यह कर्ज 32,944 करोड़ रुपये का था। 2022-23 में कंपनी का परिचालन लाभ 1559 करोड़ रुपये रहा था।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।