विज्ञापन
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Cabinet approves Rs 89,000 cr revival package for BSNL: Sources

BSNL: बीएसएनएल को 89,047 करोड़ रुपये का तीसरा पैकेज, 4जी और 5जी सेवाओं का होगा विस्तार

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: कुमार विवेक Updated Wed, 07 Jun 2023 04:33 PM IST
सार

पैकेज के तहत बीएसएनएल को 46,338.6 करोड़ रुपये मूल्य का 700 मेगाहर्ट्ज बैंड स्पेक्ट्रम, 26,184.2 करोड़ का 3300 मेगाहर्ट्ज बैंड, 6,564.93 करोड़ का 26 गीगाहर्ट्ज बैंड और 9,428.2 करोड़ का 2500 मेगाहर्ट्ज बैंड स्पेक्ट्रम आवंटित होगा।
 

Cabinet approves Rs 89,000 cr revival package for BSNL: Sources
BSNL - फोटो : BSNL

विस्तार
Follow Us

भारत संचार निगम लि. (बीएसएनएल) में नई जान फूंकने के लिए सरकार ने 89,047 करोड़ रुपये के राहत पैकेज को मंजूरी दी है। इस पैकेज से न सिर्फ सरकारी दूरसंचार कंपनी की हालत सुधरेगी बल्कि उसकी 4जी व 5जी सेवाओं के विस्तार में भी मदद मिलेगी। 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बुधवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में बीएसएनएल के लिए तीसरे राहत पैकेज को मंजूरी दी गई। इसके तहत कंपनी के लिए कुल 89,047 करोड़ आवंटित किए गए हैं। इससे पहले सरकार ने 2019 में 69,000 करोड़ व 2022 में 1.64 लाख करोड़ की राहत दी थी। अब उसे 4जी एवं 5जी स्पेक्ट्रम से लैस कर दूरसंचार प्रतिस्पर्धा के लायक बनाने की कोशिश हो रही है।

पुनरुद्धार पैकेज में मिली राशि का ऐसे होगा इस्तेमाल

हालांकि, यह केंद्र की ओर से घोषित बीएसएनएल के लिए पहला पुनरुद्धार पैकेज नहीं है। केंद्र ने जुलाई 2022 में भी बीएसएनएल के लिए एक पुनरुद्धार पैकेज की घोषणा की थी, ताकि दूरसंचार पीएसयू को अधिक लाभदायक संगठन बनाया जा सके और यह 4जी और 5जी सेवाएं प्रदान कर सके। यह पैकेज सेवाओं और इसकी गुणवत्ता, बीएसएनएल की बैलेंस शीट और बीएसएनएल के ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क के विस्तार पर केंद्रित था।

BSNL की प्राधिकृत पूंजी 1.5 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 2.10 लाख करोड़ रुपये होगी

बीएसएनएल की प्राधिकृत पूंजी को 1,50,000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 2,10,000 करोड़ रुपये कर दिया जाएगा। इस पुनरुद्धार पैकेज के साथ, बीएसएनएल एक स्थिर दूरसंचार सेवा प्रदाता के रूप में उभरेगा जो भारत के दूरदराज के हिस्सों में कनेक्टिविटी प्रदान करने पर केंद्रित है।


ऐसे होगा पैकेज का इस्तेमाल
पैकेज के तहत बीएसएनएल को 46,338.6 करोड़ रुपये मूल्य का 700 मेगाहर्ट्ज बैंड स्पेक्ट्रम, 26,184.2 करोड़ का 3300 मेगाहर्ट्ज बैंड, 6,564.93 करोड़ का 26 गीगाहर्ट्ज बैंड और 9,428.2 करोड़ का 2500 मेगाहर्ट्ज बैंड स्पेक्ट्रम आवंटित होगा। इसके अलावा, विभिन्न मद में 531.89 करोड़ रुपये भी आवंटित किए गए हैं।

तीन साल में कर्जमुक्त हो जाएगी कंपनी: वैष्णव
दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि बीएसएनएल पिछले दो राहत पैकेज की मदद से परिचालन लाभ में आ गई है। इस पैकेज की मदद से वह अगले तीन साल में कर्जमुक्त हो जाएगी। बीएसएनएल पर अभी 22,289 करोड़ रुपये का कर्ज है। दो साल पहले यह कर्ज 32,944 करोड़ रुपये का था। 2022-23 में कंपनी का परिचालन लाभ 1559 करोड़ रुपये रहा था। 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Budget 2022 से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें