{"_id":"64785f41263ff451fc0260a8","slug":"bjp-targets-raghuram-rajan-s-past-5-growth-prediction-inherently-sadists-2023-06-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"'वे निराशावादी, गंदगी ही तलाशेंगे': राजन ने लगाया था 5% विकास दर का अनुमान, दर्ज हुई 7.2%; BJP ने बोला हमला","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
'वे निराशावादी, गंदगी ही तलाशेंगे': राजन ने लगाया था 5% विकास दर का अनुमान, दर्ज हुई 7.2%; BJP ने बोला हमला
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: कुमार विवेक
Updated Thu, 01 Jun 2023 02:42 PM IST
Indian GDP: रघुराम राजन की निराशाजनक भविष्यवाणी के लिए उन पर निशाना साधते हुए मालवीय ने लिखा, "वे स्वाभाविक रूप से दुखी हैं, वे एक अरब लोगों को भूखे देखना चाहते हैं ताकि वे अपनी उत्तम शराब पीते हुए भारत की गरीबी पर बोलने के लिए मुखर हो सकें।"
राहुल गांधी और रघुराम राजन भारत जोड़ो यात्रा के दौरान।
- फोटो : Agency
बुधवार को जारी सरकारी आंकड़ों से पता चला है कि वित्त वर्ष 2022-23 में भारतीय अर्थव्यवस्था 7.2 प्रतिशत की दर से बढ़ी। भाजपा ने राहुल गांधी और आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन की उस बातचीत पर निशाना साधा है जिसमें पूर्व आरबीआई गवर्नर ने कहा था कि 'भारत अगले साल 5% की वृद्धि दर हासिल कर ले तो भाग्यशाली होगा'। अब भाजपा ने रघुराम राजन को निराशावादी करार दिया है। भाजपा नेता अमित मालवीय ने ट्वीट किया, 'तथ्य यह है कि भारत ने वित्त वर्ष 2022-23 में जीडीपी में 7.2 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की है। उन्होंने लिखा कांग्रेस के समर्थक 'गंदगी मांगने वाली मक्खियों' की तरह हैं। उन्हें एक साफ जगह भी दें तो भी वे गंदगी ही तलाशेंगे।
रघुराम राजन की निराशाजनक भविष्यवाणी के लिए उन पर निशाना साधते हुए मालवीय ने लिखा, "वे स्वाभाविक रूप से दुखी हैं, वे एक अरब लोगों को भूखे देखना चाहते हैं ताकि वे अपनी उत्तम शराब पीते हुए भारत की गरीबी पर बोलने के लिए मुखर हो सकें।" रघुराम राजन और राहुल गांधी के बीच बातचीत दिसंबर 2022 में हुई थी, जब राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो यात्रा पर थे। रघुराम राजन ने भी यात्रा में हिस्सा लिया था।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने रघुराम राजन को 'जेम्स बॉन्ड राजन' करार देते हुए कहा, 'सेलिब्रिटी अर्थशास्त्री के रूप में राजनीतिक मतलब वाले वूडू अर्थशास्त्र की अपनी सीमाएं हैं। 2022 में राहुल गांधी के साथ अपनी बातचीत में रघुराम राजन ने कहा था कि अगला साल भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए व विश्व अर्थव्यवस्था के लिए और भी मुश्किल होगा। रघुराम राजन ने कहा था कि भारत 5% की विकास दर हासिल करने के लिए संघर्ष करेगा क्योंकि प्रमुख ब्याज दरें बढ़ी हैं और निर्यात धीमा हो गया है। उन्होंने कहा, 'अगर हम अगले साल 5 प्रतिशत की दर से वृद्धि करते हैं तो हम भाग्यशाली होंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।