Hindi News
›
Business
›
Business Diary
›
BJP President Nadda and Chief Ministers observed Adani Biogas Plant: know the specialty of Banaras Unit
{"_id":"61b8a7f6498d1231ef3b9c04","slug":"bjp-president-nadda-and-chief-ministers-observed-adani-biogas-plant-know-the-specialty-of-banaras-unit","type":"story","status":"publish","title_hn":"अदाणी बायोगैस प्लांट: भाजपा अध्यक्ष नड्डा, मुख्यमंत्रियों ने किया अवलोकन, जानिए बनारस संयंत्र की खासियत ","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
अदाणी बायोगैस प्लांट: भाजपा अध्यक्ष नड्डा, मुख्यमंत्रियों ने किया अवलोकन, जानिए बनारस संयंत्र की खासियत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी
Published by: सुरेंद्र जोशी
Updated Tue, 14 Dec 2021 07:49 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
भाजपा नेताओं ने बायोगैस संयंत्र के बारे में जानकारी प्राप्त कर उसकी बारीकियां समझीं। उन्होंने प्रोजेक्ट को सराहा। वाराणसी के शहंशाहपुर में स्थापित 23 करोड़ की लागत के इस बायोगैस प्लांट को करीब एक साल में तैयार किया गया है। ऐसे प्लांट देश के अन्य राज्यों में भी लगाए जाएंगे।
वाराणसी में अदाणी बायोगैस प्लांट का अवलोकन करने पहुंचे भाजपा अध्यक्ष नड्डा व मुख्यमंत्रीगण
- फोटो : amar ujala
वाराणसी नगर निगम एवं अदाणी फाउंडेशन द्वारा कारपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व योगदान के तहत स्थापित बायोगैस प्लांट (वाराणसी बायोकॉनवर्जन प्रोजेक्ट) का शीर्ष भाजपा नेताओं ने अवलोकन किया। इस संयंत्र का बीते दिनों पीएम नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया था। मंगलवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और बनारस आए विभिन्न भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने अवलोकन किया। उनके साथ उनकी पत्नियां, केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव भी मौजूद थे।
इन सभी भाजपा नेताओं ने बायोगैस संयंत्र के बारे में जानकारी प्राप्त कर उसकी बारीकियां समझीं। उन्होंने प्रोजेक्ट को सराहा। वाराणसी के शहंशाहपुर में स्थापित 23 करोड़ की लागत के इस बायोगैस प्लांट को करीब एक साल में तैयार किया गया है। ऐसे प्लांट देश के अन्य राज्यों में भी लगाए जाएंगे।
संयंत्र की खासियत और लाभ
90 मीट्रिक टन क्षमता के इस प्लांट से 3 टन बायोगैस, 18 टन ठोस प्राकृतिक उर्वरक व 55000 लीटर तरल प्राकृतिक उर्वरक का उत्पादन।
जैविक ऊर्जा का यह उत्पादन 3000 कार्बन क्रेडिट के बराबर है।
प्लांट में कृषि कौशल को बढ़ावा देने के लिए प्रशिक्षण केंद्र के साथ उर्वरक शोध और विकास प्रयोगशाला भी है।
संयंत्र का संचालन "गोवर्धन वाराणसी फाउंडेशन एसपीवी" द्वारा किया जाएगा।
संयंत्र के लिए गोबर खरीदने से किसानों की आय बढ़ी।
गोबर खरीदी का भुगतान इलेक्ट्रॉनिक मनी ट्रांसफर से।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।