Hindi News
›
Business
›
Business Diary
›
BharatPe filings reveal salaries of co-founder Ashneer, CEO Suhail and Chairman Rajnish
{"_id":"63d51d990a3ab85caa7d5b4c","slug":"bharatpe-filings-reveal-salaries-of-co-founder-ashneer-ceo-suhail-and-chairman-rajnish-2023-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"BharatPe: FY22 में अशनीर ग्रोवर को मिला 1.69 करोड़ रुपये वेतन, कंपनी के चेयरमैन की सैलरी जान चौंक जाएंगे आप!","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
BharatPe: FY22 में अशनीर ग्रोवर को मिला 1.69 करोड़ रुपये वेतन, कंपनी के चेयरमैन की सैलरी जान चौंक जाएंगे आप!
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विवेक दास
Updated Sat, 28 Jan 2023 06:36 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
Ashneer Grover Salary: कंपनी के वित्तीय दस्तावेजों के अनुसार वित्तीय वर्ष 2022 के दौरान उसके पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुहैल समीर को 2.1 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया। इसी महीने की शुरुआत में समीर ने भारत पे के सीईओ का पद छोड़ दिया था।
अशनीर ग्रोवर की सैलरी
- फोटो : instagram/ashneer.grover
भारतपे के सह-संस्थापक अशनीर ग्रोवर को वित्तीय वर्ष 2022 के दौरान वेतन के रूप में 1.69 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया। उनकी पत्नी और कंपनी की पूर्व हेड ऑफ कंट्रोल्स माधुरी जैन को उक्त अवधि के दौरान वेतन मद में 63 लाख रुपये का भुगतान किया गया था। कंपनी की ओर से एक रेग्युलेटरी फाइलिंग के दौरान यह जानकारी दी गई। बता दें कि पिछले साल की शुरुआत में वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों के बाद दंपति को कंपनी से बाहर कर दिया गया था।
कंपनी के वित्तीय दस्तावेजों के अनुसार वित्तीय वर्ष 2022 के दौरान उसके पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुहैल समीर को 2.1 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया, जबकि भारतपे के वर्तमान चेयरमैन और भारतीय स्टेट बैंक के पूर्व चीफ रजनीश कुमार को पारिश्रमिक के तौर पर महज 21.4 लाख रुपये दिए गए।
बता दें कि इसी महीने की शुरुआत में समीर ने भारत पे के सीईओ का पद छोड़ दिया था। कंपनी के अन्य प्रमुख लोगों की बात करें तो संस्थापक और बोर्ड सदस्य शास्वत नकरानी को उक्त अवधि में 29.8 लाख रुपये जबकि निदेशक मंडल के सदस्य केवल हांडा को 36 लाख रुपये का भुगतान किया गया।
हालांकि ऊपर वर्णित भुगतानों में इन लोगों को दिए गए शेयर आधारित भुगतान शामिल नहीं हैं। कंपनी के वित्तीय दस्तावेज बताते हैं कि इस दौरान 70 करोड़ रुपये शेयर आधारित भुगतान किए गए। ये भुगतान इससे पिछले वर्ष के भुगतानों की तुलना में 218 प्रतिशत अधिक थे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।