Hindi News
›
India News
›
Before budget session of the Parliament Central Government has called an all party meeting
{"_id":"63d70426c5225b30686d93c2","slug":"before-budget-session-of-the-parliament-central-government-has-called-an-all-party-meeting-2023-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budget 2023: बजट सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक खत्म, 27 दलों के 37 नेता रहे मौजूद","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Budget 2023: बजट सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक खत्म, 27 दलों के 37 नेता रहे मौजूद
एजेंसी, नई दिल्ली।
Published by: Jeet Kumar
Updated Mon, 30 Jan 2023 02:57 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
संसद का बजट सत्र आरंभ होने से एक दिन पहले सोमवार को केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने संसद की कार्रवाई का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए यह बैठक बुलाई।
संसद के बजट सत्र की शुरुआत से एक दिन पहले सोमवार को केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने संसद की कार्रवाई का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए यह बैठक बुलाई। बताया गया है कि बैठक में राकांपा, टीएमसी समेत कई दल शामिल हुए। हालांकि, कांग्रेस का कोई भी नेता बैठक के लिए नहीं पहुंचा।
संसद के हर सत्र से पहले इस तरह की बैठक आयोजित होती रही है। बैठक में विपक्षी दल उन मुद्दों को रख सकते हैं, जिनपर वह इस सत्र में चर्चा चाहते हैं। 31 जनवरी को आर्थिक सर्वे की रिपोर्ट पेश की जाएगी।
37 नेता रहे मौजूद
केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, बैठक अच्छी रही। हम सदन को बेहतर ढंग से चलाने के लिए विपक्ष का सहयोग चाहते हैं। हम सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार हैं। उन्होंने बताया, सर्वदलीय बैठक में आज 27 दलों के 37 नेताओं ने भाग लिया।
राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार कर सकती है बीआरएस
बजट सत्र से एक दिन पहले बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के बाद बीआरएस सांसद ने कहा है कि हम राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करने पर जल्द ही फैसला लेंगे। वहीं, बैठक के बीदज सांसद सस्मित पात्रा ने कहा, महिला आरक्षण विधेयक इस सत्र में बीजद की प्राथमिकता रहने वाला है। हम विधेयक को पारित कराने पर जोर दे रहे हैं। हम बिल पास कराने के लिए सरकार पर दबाव बनाने के लिए समान विचारधारा वाले दलों के साथ आम सहमति भी बनाएंगे। उन्होंने कहा, पीएम आवास योजना और पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना की विशिष्ट समय-सीमा है। PMGKAY को रोक दिया गया है, हम इस योजना में नवीनीकरण और निरंतरता चाहते हैं।
बसपा ने उठाया चीनी घुसपैठ का मुद्दा
सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में बसपा ने चीनी घुसपैठ का मुद्दा उठाया और संसद में चर्चा की मांग की। सूत्रों का कहना है कि इस पर सरकार ने यह कहते हुए प्रतिक्रिया दी कि कुछ मामलों पर सदन के पटल पर चर्चा नहीं की जा सकती क्योंकि यह सुरक्षा से संबंधित मामला है।
विज्ञापन
13 फरवरी तक चलेगा बजट सत्र
बुलेटिन में कहा गया है कि बजट सत्र दो हिस्सो में होगा। पहला हिस्सा 13 फरवरी तक चलेगा। वहीं, दूसरा भाग 13 मार्च को अवकाश के बाद 6 अप्रैल तक चलेगा। इस दौरान विभिन्न मंत्रालयों की अनुदान मांगों पर चर्चा होगी और केंद्रीय बजट पारित किया जाएगा। इस अवधि के दौरान अन्य विधायी व्यवसाय भी सरकार द्वारा उठाए जाएंगे।
बजट सत्र में होंगी 27 बैठकें
संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा। इसी दिन लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अभिभाषण होगा। संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि इस सत्र में 27 बैठकें होंगी और बजट के कागजात की जांच के लिए एक महीने के अवकाश के साथ 6 अप्रैल तक चलेगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को केंद्रीय बजट 2023-24 पेश करेंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।