{"_id":"6427c898b1ce0afd9a032952","slug":"assam-cm-himanta-biswa-sarma-announced-4-percent-of-increase-in-dearness-allowence-2023-04-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Himanta Biswa Sarma: असम सरकार ने 4 प्रतिशत बढ़ाया सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता, 42 प्रतिशत तक पहुंचा","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Himanta Biswa Sarma: असम सरकार ने 4 प्रतिशत बढ़ाया सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता, 42 प्रतिशत तक पहुंचा
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, गुवाहाटी
Published by: जलज मिश्रा
Updated Sat, 01 Apr 2023 04:42 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
हिमंत बिस्वा सरमा ने ऐलान किया है कि वे कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4 प्रतिशत बढ़ा दिया है। इसके अलावा उन्होंने अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों का महंगाई भत्ता भी 4% बढ़ा दिया है, जो अब 42% हो गया है।
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा
- फोटो : Social Media
असम सरकार ने राज्य सेवा कर्मचारियों को सौगात दी है। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने एलान किया है कि उनकी सरकार ने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4 प्रतिशत बढ़ा दिया है। इसके अलावा उन्होंने अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों का महंगाई भत्ता भी 4% बढ़ा दिया है, जो अब 42% हो गया है।
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट कर लिखा कि हमारी सरकार कर्मचारियों के हितों के लिए काम करने वाली सरकार है। मुझे एलान करते हुए खुशी हो रही है कि हम राज्य कर्मचारियों और अखिल भारतीय सेवा कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4 प्रतिशत बढ़ा रहे हैं। बता दें, कर्मचारियों का महंगाई पहले 38 प्रतिशत था, जो अब 4 प्रतिशत तक बढ़ने के बाद 42 प्रतिशत हो गया है।
रेशम उत्पादों के लिए सीएम ने कही यह बात
सीएम सरमा ने कहा कि वैश्विक ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए मुगा और एरी जैसे असम रेशम उत्पादों की सूची तैयार करने के लिए शीर्ष डिजाइनरों से सलाह ली जानी चाहिए। उन्होंने राज्य के लोगों से आने वाले रोंगाली बिहू के दौरान कम से कम एक हथकरघा गमोसा (पारंपरिक दुपट्टा या तौलिया) खरीदने का आग्रह किया। रोंगाली बिहू राज्य में बुनकरों को प्रोत्साहित करने के लिए अप्रैल के मध्य में असमिया नए साल के रूप में मनाया जाता है।
गोल्डन सिल्क पार्क एंड ट्रेड सेंटर का किया उद्घाटन
उन्होंने गुवाहाटी में गोल्डन सिल्क पार्क एंड ट्रेड सेंटर के उद्घाटन के मौके पर कहा कि असम के 'मुगा' और 'एरी' जैसे रेशम उत्पादों की वैश्विक बाजार में काफी मांग है, लेकिन इसकी पूरी क्षमता का दोहन करने के लिए विविधीकरण की जरूरत है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।