विज्ञापन
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Apple Delhi and Mumbai stores monthly sales of Rs 25 crore

Apple India: एपल ने भारत में की जोरदार कमाई, एक माह में 25 करोड़ रुपये की बिक्री का बनाया रिकॉर्ड

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Jeet Kumar Updated Thu, 01 Jun 2023 07:36 PM IST
सार

रिपोर्ट में कहा गया है कि मुंबई और दिल्ली दोनों एपल स्टोर्स ने देश में ग्राहकों के लिए खोले जाने के कुछ ही हफ्तों में बड़ी बिक्री की शुरुआत की है। मुंबई में स्टोर के उद्घाटन के दिन ही 10 करोड़ की बिक्री हुई थी।

Apple Delhi and Mumbai stores monthly sales of Rs 25 crore
Apple store in India - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

आईफोन को लेकर भारतीयों में कितनी दीवानगी है, इसका उदाहरण यही है कि एपल ने भारत में मुंबई और दिल्ली में नए स्टोर लॉन्च करने के बाद जोरदार कमाई का रिकॉर्ड बना दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एपल इंडिया ने लॉन्च के एक माह में लगभग 25 करोड़ रुपये की बिक्री की है।



रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने स्पष्ट रूप से अपना पैसा वापस अर्जित करना शुरू कर दिया है, वहीं एपल का देश में दिवाली जैसे बड़े त्यौहार न होने के बावजूद इतना बड़ा राजस्व अर्जित करना काफी सकारात्मक है। रिपोर्ट में कहा गया है कि मुंबई और दिल्ली दोनों एपल स्टोर्स ने देश में ग्राहकों के लिए खोले जाने के कुछ ही हफ्तों में बड़ी बिक्री की शुरुआत की है। मुंबई में स्टोर के उद्घाटन के दिन ही 10 करोड़ की बिक्री हुई थी।


 इन स्टोर्स की शुरुआत के कुछ सप्ताह बाद ही ये सेल्स के लिहाज से देश के बड़े इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेल स्टोर्स में शामिल हो गए हैं। एपल ने इन स्टोर्स के साथ देश में अपने बिजनेस के 15 वर्ष पूरे होने का जश्न भी मनाया था। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि मुंबई के फाइनेंशियल डिस्ट्रिक्ट कहे जाने वाले बीकेसी में कंपनी के स्टोर की शुरुआत के पहले दिन 6,000 से अधिक लोग आए थे।

आम तौर पर साल की दूसरी छमाही के दौरान एपल के बड़े लॉन्च होते हैं और जल्द ही आईफोन 15, एपल वॉच सीरीज 9 और नए मैक की घोषणा हो सकती है। इन स्टोर्स पर सभी नए मॉडल जारी हो सकते हैं। एपल स्टोर्स में निश्चित रूप से उत्पादों की एक बड़ी गुणवत्ता होगी।  एपल के लिए भारत एक महत्वपूर्ण मार्केट है। देश में कंपनी की सेल्स उच्च स्तर पर पहुंच गई है। इसके अलावा कंपनी ने भारत में आईफोन का प्रोडक्शन बढ़ाने की भी तैयारी की है। कंपनी की योजना देश में आईपैड और एयरपॉड की असेंबलिंग भी शुरू करने की है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Budget 2022 से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें