विज्ञापन
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Amit Shah said world 3rd largest startup ecosystem in India hosts 100 Unicorns and creates jobs

Amit Shah: अमित शाह बोले- भारत 100 यूनिकॉर्न स्टार्टअप की कर रहा मेजबानी, पैदा हो रहे रोजगार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Jeet Kumar Updated Wed, 07 Jun 2023 07:27 PM IST
सार

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने केंद्र सरकार के नौ वर्ष पूरे होने पर एक वीडियो भी जारी किया। जिसमें उन्होंने लिखा कि केंद्र ने अपने नौ साल के कार्यकाल में  नए शैक्षणिक संस्थानों, खेलों और कौशल विकास पहलों का निर्माण किया है।

Amit Shah said world 3rd largest startup ecosystem in India hosts 100 Unicorns and creates jobs
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह - फोटो : ट्विटर/अमित शाह

विस्तार
Follow Us

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की स्किल इंडिया और स्टार्ट-अप इंडिया जैसी पहलों से नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा मिला है। इन्हीं की बदौलत भारत दुनिया में स्टार्टअप इकोसिस्टम के रूप में तीसरे नंबर पर है। साथ ही बताया कि आज भारत 100 यूनिकॉर्न हुए स्टार्टअप की मेजबानी करता है इससे पिछले नौ सालों में रोजगार सृजित हुए हैं।



उन्होंने ट्वीट किया कि युवा एक राष्ट्र की शक्ति है और भारत ने अपने युवाओं के उदय को हर क्षेत्र में नए मील के पत्थर बनाते हुए देखा है। उन्होंने केंद्र सरकार के नौ वर्ष पूरे होने पर एक वीडियो भी जारी किया। जिसमें उन्होंने लिखा कि केंद्र ने अपने नौ साल के कार्यकाल में  नए शैक्षणिक संस्थानों, खेलों और कौशल विकास पहलों का निर्माण किया है।


अमित शाह ने आगे उल्लेख किया कि मोदी सरकार शिक्षा में परिवर्तन कर रही है जिससे अवसर पैदा हो रहे हैं। 2017 और 2023 के बीच सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) क्षेत्र में 6.76 करोड़ से अधिक लोगों को रोजगार मिला है। साथ ही बताया कि पीएम रोजगार प्रोत्साहन योजना के तहत 1.21 करोड़ लोग लाभान्वित हुए।

उन्होंने बताया कि 2014-2019 के बीच डिजिटल अर्थव्यवस्था में 6.24 करोड़ से अधिक रोजगार सृजित हुए और 2015 और 2018 के बीच मुद्रा योजना के माध्यम से 1.12 करोड़ रोजगार सृजित हुए। उन्होंने यह भी कहा कि मार्च 2023 तक प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के तहत 5.93 करोड़ से अधिक लोगों को प्रशिक्षित किया गया।

आगे गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि स्किल इंडिया मिशन के तहत 2.83 करोड़ युवाओं को प्रशिक्षित किया गया और पीएम कौशल विकास योजना के कारण मासिक वेतन में 118.2 फीसदी की वृद्धि हुई है। शिक्षा क्षेत्र के बारे में गृह मंत्री ने बताया कि पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के पिछले नौ वर्षों में कई उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 56,100 से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Budget 2022 से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें