Hindi News
›
Business
›
Business Diary
›
Amit Shah said world 3rd largest startup ecosystem in India hosts 100 Unicorns and creates jobs
{"_id":"64808ce50ec7233363008cbc","slug":"amit-shah-said-world-3rd-largest-startup-ecosystem-in-india-hosts-100-unicorns-and-creates-jobs-2023-06-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amit Shah: अमित शाह बोले- भारत 100 यूनिकॉर्न स्टार्टअप की कर रहा मेजबानी, पैदा हो रहे रोजगार","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Amit Shah: अमित शाह बोले- भारत 100 यूनिकॉर्न स्टार्टअप की कर रहा मेजबानी, पैदा हो रहे रोजगार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Jeet Kumar
Updated Wed, 07 Jun 2023 07:27 PM IST
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने केंद्र सरकार के नौ वर्ष पूरे होने पर एक वीडियो भी जारी किया। जिसमें उन्होंने लिखा कि केंद्र ने अपने नौ साल के कार्यकाल में नए शैक्षणिक संस्थानों, खेलों और कौशल विकास पहलों का निर्माण किया है।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह
- फोटो : ट्विटर/अमित शाह
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की स्किल इंडिया और स्टार्ट-अप इंडिया जैसी पहलों से नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा मिला है। इन्हीं की बदौलत भारत दुनिया में स्टार्टअप इकोसिस्टम के रूप में तीसरे नंबर पर है। साथ ही बताया कि आज भारत 100 यूनिकॉर्न हुए स्टार्टअप की मेजबानी करता है इससे पिछले नौ सालों में रोजगार सृजित हुए हैं।
उन्होंने ट्वीट किया कि युवा एक राष्ट्र की शक्ति है और भारत ने अपने युवाओं के उदय को हर क्षेत्र में नए मील के पत्थर बनाते हुए देखा है। उन्होंने केंद्र सरकार के नौ वर्ष पूरे होने पर एक वीडियो भी जारी किया। जिसमें उन्होंने लिखा कि केंद्र ने अपने नौ साल के कार्यकाल में नए शैक्षणिक संस्थानों, खेलों और कौशल विकास पहलों का निर्माण किया है।
अमित शाह ने आगे उल्लेख किया कि मोदी सरकार शिक्षा में परिवर्तन कर रही है जिससे अवसर पैदा हो रहे हैं। 2017 और 2023 के बीच सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) क्षेत्र में 6.76 करोड़ से अधिक लोगों को रोजगार मिला है। साथ ही बताया कि पीएम रोजगार प्रोत्साहन योजना के तहत 1.21 करोड़ लोग लाभान्वित हुए।
उन्होंने बताया कि 2014-2019 के बीच डिजिटल अर्थव्यवस्था में 6.24 करोड़ से अधिक रोजगार सृजित हुए और 2015 और 2018 के बीच मुद्रा योजना के माध्यम से 1.12 करोड़ रोजगार सृजित हुए। उन्होंने यह भी कहा कि मार्च 2023 तक प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के तहत 5.93 करोड़ से अधिक लोगों को प्रशिक्षित किया गया।
आगे गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि स्किल इंडिया मिशन के तहत 2.83 करोड़ युवाओं को प्रशिक्षित किया गया और पीएम कौशल विकास योजना के कारण मासिक वेतन में 118.2 फीसदी की वृद्धि हुई है। शिक्षा क्षेत्र के बारे में गृह मंत्री ने बताया कि पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के पिछले नौ वर्षों में कई उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 56,100 से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।