{"_id":"64747899535e529ffe0e1524","slug":"air-fare-hike-drastically-in-summer-holidays-on-these-routes-2023-05-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Air fare hike: गर्मियों में हवाई यात्रा का है प्लान, तो जेब पर पड़ सकता है भारी, पांच गुना तक बढ़ा किराया","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Air fare hike: गर्मियों में हवाई यात्रा का है प्लान, तो जेब पर पड़ सकता है भारी, पांच गुना तक बढ़ा किराया
Air fare hike: विमानन क्षेत्र की विश्लेषक फर्म सीरियम के आंकड़ों के बताते हैं कि दिल्ली-अहमदाबाद रूट पर किराया पिछले एक माह में करीब 400 फीसदी तक बढ़कर 16,585 रुपये तक हो चुका है। 24 अप्रैल को दिल्ली-पुर्ण के बीच किराया 5,048 था। लेकिन 24 मई तक यह किराया 15,093 हो गया है...
आगे पढ़ने के लिए लॉगिन या रजिस्टर करें
अमर उजाला प्रीमियम लेख सिर्फ रजिस्टर्ड पाठकों के लिए ही उपलब्ध हैं
Air fare hike
- फोटो :
Amar Ujala/Rahul Bisht
विस्तार
Follow Us
हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बुरी खबर है। गो-फर्स्ट एयरलाइन के बंद होने बाद भारतीय विमानन कंपनियों ने यात्रियों को राहत देने के लिए मुख्य रूटों पर जरूर नई उड़ानें शुरू की है। लेकिन इन मार्गों पर एयरलाइन कंपनियों ने किराये में पांच गुना तक बढ़ोतरी कर दी है। इससे छुट्टियों में घूमने वाले यात्रियों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच बढ़ते हवाई किराये का मामला नागरिक उड्डयन मंत्रालय के लिए भी चिंता विषय बना हुआ है। मंत्रालय ने विमानन कंपनियों से ऐसे रूट्स पर हवाई किराये को औसत स्तर पर रखने के लिए कहा है।
विमानन क्षेत्र की विश्लेषक फर्म सीरियम के आंकड़ों के बताते हैं कि गो-फर्स्ट दिल्ली-अहमदाबाद रूट पर एक सप्ताह में 50 से ज्यादा उड़ानें संचालित करती थी। इसी वजह से गो-फर्स्ट कंपनी का छठा सबसे बड़ा रूट बन गया था। गो-फर्स्ट के दिवालिया प्रक्रिया में जाने के बाद एयर इंडिया ने दिल्ली-अहमदाबाद रूट पर प्रति सप्ताह 14 नई उड़ानें की शुरू की हैं। इस रूट पर किराया पिछले एक माह में करीब 400 फीसदी तक बढ़कर 16,585 रुपये तक हो चुका है। इसी तरह गो-फर्स्ट अप्रैल में दिल्ली-पुणे रूट पर प्रति सप्ताह 52 उड़ानें संचालित करती थी। लेकिन किसी भी विमान कंपनी ने इस रूट पर रूटीन सेवा के अलावा कोई अतिरिक्त फ्लाइट सेवा शुरू नहीं की है। इसी कारण इस रूट पर किराया बढ़ा हुआ नजर आ रहा है। 24 अप्रैल को दिल्ली-पुर्ण के बीच किराया 5,048 था, लेकिन 24 मई को यह किराया 15,093 रुपये तक हो गया है।
अमर उजाला से चर्चा में ट्रेवल जानकार कहते हैं कि गो फर्स्ट जो सस्ती विमान सेवाओं के लिए जाना जाता है, लोगों ने अपने बजट के हिसाब से उसमें बुकिंग करवाई थी। लेकिन अब गो फर्स्ट का सस्ता किराया उनके लिए काफी महंगा पड़ रहा है। एयरलाइंस की उड़ानें रद्द होने के बाद यात्रियों को दूसरी विमान सेवाओं में अपनी टिकट बुकिंग करवानी पड़ रही है। यात्रियों से डेढ़ से पांच गुना तक अधिक किराया वसूला जा रहा है। दूसरी एयरलाइंस कंपनियों ने फ्लाइट टिकटों के रेट बढ़ा दिए हैं। खासकर उन रूट्स पर, जहां गो-फर्स्ट का दबदबा था। गो-फर्स्ट का परिचालन बंद होने से अन्य फ्लाइटों की मांग अचानक बढ़ गई है। इसलिए कई रूटों पर हवाई किराये में वृद्धि देखने को मिल रही है।
इन मार्गों में दिल्ली-श्रीनगर, मुंबई-गोवा और दिल्ली-लेह मार्ग शामिल हैं। इनके लिए अचानक या तत्काल यात्रा करने पर यात्रियों से लिया जाने वाला किराया 50 फीसदी तक महंगा हो गया है। गो-फर्स्ट एयरलाइन का दिल्ली-श्रीनगर मार्ग और मुंबई-गोवा सबसे व्यस्त रूट था। इस रूट पर अन्य कंपनियों ने फ्लाइट तो बढ़ाई हैं, लेकिन किराए में भी काफी वृद्धि देखने को मिल रही है। दिल्ली से श्रीनगर के बीच फ्लाइट का किराया 18 से 20 हजार तक हो गया है। जबकि मुंबई से गोवा के बीच किराया पांच से सात हजार के बीच है।
बढ़ते किराये पर मंत्रालय ने दी ये सलाह
इधर, विमानन मंत्रालय से जुड़े सूत्रों का कहना है कि मंत्रालय ने विमानन कंपनियों को उड़ाने बढ़ाने की सलाह दी है। लेकिन नई विमानों की कमी के वे ज्यादा कुछ करने की स्थिति में नहीं हैं। जिन रूट्स पर गो-फर्स्ट प्रमुख कंपनी थी। वहां मंत्रालय ने विमानन कंपनियों को यह सुनिश्चित करने की सलाह दी है कि टिकटों का मूल्य की ऊपरी सीमा बहुत अधिक न हो। ऊपरी सीमा और निचली सीमा के बीच बहुत ज्यादा अंतर नहीं होना चाहिए। हवाई किराया औसत ही रहना चाहिए।
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।