{"_id":"6474d60bd2301a6b290b5a05","slug":"adb-approves-usd-350-million-in-budgetary-support-to-sri-lanka-2023-05-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sri Lanka: ADB ने श्रीलंका को 350 मिलियन डॉलर की सहायता को दी मंजूरी; अर्थव्यवस्था में आएगी स्थिरता","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Sri Lanka: ADB ने श्रीलंका को 350 मिलियन डॉलर की सहायता को दी मंजूरी; अर्थव्यवस्था में आएगी स्थिरता
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, कोलंबो
Published by: शिव शरण शुक्ला
Updated Mon, 29 May 2023 10:12 PM IST
एडीबी ने कहा है कि श्रीलंका गंभीर और अभूतपूर्व आर्थिक संकट का सामना कर रहा है। उच्च मुद्रास्फीति के कारण देश की क्रय शक्ति खत्म हो गई है। वहां के लोगों की आजीविका प्रभावित हुई है।
एडीबी
- फोटो : twitter
Link Copied
विस्तार
Follow Us
अपने इतिहास के सबसे बड़े आर्थिक संकट का सामना कर रहे श्रीलंका को एशियाई विकास बैंक से बड़ी सहायता मिली है। एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने सोमवार को श्रीलंका को बजटीय सहायता में 350 मिलियन अमरीकी डॉलर के विशेष नीति-आधारित ऋण को मंजूरी दी है। एशियाई विकास बैंक का यह कदम आर्थिक तंगी से जूझ रहे देश को आर्थिक स्थिरता प्रदान करने की दिशा में उठाया गया है। साथ ही एशियाई बैंक ने यह भी कहा है कि इस वसूली के लिए राह लंबी है।
350 मिलियन अमरीकी डॉलर की सहायता को लेकर बैंक ने एक बयान भी जारी किया है। इसमें बैंक ने कहा कि मनीला स्थित एडीबी द्वारा अनुमोदित कार्यक्रम देश के लिए अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की विस्तारित फंड सुविधा द्वारा वित्तीय सहायता के व्यापक पैकेज का हिस्सा है। गौरतलब है कि आईएमएफ ने हाल ही में कर्ज में डूबे श्रीलंका को करीब तीन अरब अमेरिकी डॉलर की बेलआउट सुविधा दी है, ताकि आर्थिक संकट से जूझ रहे देश की अर्थव्यवस्था को स्थिर करने में मदद मिल सके।
इस बयान में एडीबी ने कहा है कि श्रीलंका गंभीर और अभूतपूर्व आर्थिक संकट का सामना कर रहा है। उच्च मुद्रास्फीति के कारण देश की क्रय शक्ति खत्म हो गई है। वहां के लोगों की आजीविका प्रभावित हुई है। एडीबी के अध्यक्ष मसात्सुगु असाकावा ने कहा कि एडीबी देश में गहराए संकट और श्रीलंका के लोगों, विशेष रूप से गरीबों और कमजोर लोगों और महिलाओं पर इसके प्रभाव के बारे में चिंतित है।
बयान में यह भी कहा गया है कि एडीबी श्रीलंका के साथ खड़े होने के लिए प्रतिबद्ध है। एडीबी संरचनात्मक बाधाओं को दूर करने और भविष्य के समर्थन की योजना बनाने में मदद करने के लिए सरकार, अन्य हितधारकों और विकास भागीदारों के साथ सक्रिय रूप से जुड़ेगा।
गौरतलब है कि श्रीलंका इन दिनों सबसे खराब दिनों से गुजर रहा है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, श्रीलंका का कुल कर्ज 83.6 बिलियन अमरीकी डॉलर है, जिसमें विदेशी ऋण 42.6 बिलियन अमरीकी डॉलर और घरेलू ऋण 42 बिलियन अमरीकी डॉलर है। हाल ही में राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने कहा था कि श्रीलंका का ऋण पुनर्गठन कार्यक्रम इस साल सितंबर तक पूरा हो जाएगा। इसके साथ ही देश की दिवालिया अर्थव्यवस्था को स्थिर स्तर पर लाया जाएगा। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया था कि जुलाई या अगस्त 2023 तक घरेलू और बाहरी ऋण दोनों के पुनर्गठन पर चर्चा पूरी हो जाएगी।
इससे पहले अप्रैल 2022 में श्रीलंका ने खुद को ऋण डिफ़ॉल्ट घोषित किया था। इस समय देश की स्थिति ऐसी है कि भारत ने भोजन और चिकित्सा आपूर्ति के अलावा हजारों टन डीजल और पेट्रोल भेजकर कर्ज में डूबे श्रीलंका की मदद की है। आर्थिक संकट के चलते श्रीलंका को भोजन, दवा, रसोई गैस और अन्य ईंधन, टॉयलेट पेपर और यहां तक की माचिस जैसी जरूरी वस्तुओं की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को ईंधन और भोजन के लिए दुकानों के बाहर घंटों इंतजार करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।
विज्ञापन
भारत ने श्रीलंका के लिए एक अरब डॉलर की ऋण सुविधा एक और साल के लिए बढ़ाई
भारत ने अभूतपूर्व आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका को भोजन, दवा और अन्य आवश्यक वस्तुएं खरीदने में मदद के लिए मंगलवार को एक अरब डॉलर की ऋण सुविधा एक और साल के लिए बढ़ा दी है। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और श्रीलंका सरकार के बीच पिछले साल मार्च में एक अरब डॉलर की ऋण सुविधा के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे। भारत ने देश के आर्थिक संकट के चरम पर श्रीलंका को क्रेडिट लाइन का विस्तार किया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।