{"_id":"64777a681d5c3fb3be051a88","slug":"adani-group-to-raise-3-5-million-dollars-by-selling-shares-of-three-companies-2023-05-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Adani Group: वित्तीय स्थिति मजबूत करने में जुटा अदाणी समूह; तीन कंपनियों के शेयर बेचकर जुटाएगा 3.5 अरब डॉलर","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Adani Group: वित्तीय स्थिति मजबूत करने में जुटा अदाणी समूह; तीन कंपनियों के शेयर बेचकर जुटाएगा 3.5 अरब डॉलर
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शिव शरण शुक्ला
Updated Wed, 31 May 2023 10:18 PM IST
अदाणी समूह की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड और अदाणी ट्रांसमिशन लिमिटेड के निदेशक मंडल पहले से ही पात्र संस्थागत निवेशकों को शेयर बेचकर 2.5 अरब डॉलर (21,000 करोड़ रुपये) जुटाने को मंजूरी दे चुके हैं।
गौतम अदाणी
- फोटो : अमर उजाला
Link Copied
विस्तार
Follow Us
हिंडनबर्ग रिपोर्ट आने के बाद हुए आर्थिक नुकसान की भरपाई के साथ अपनी वित्तीय स्थिति को मजबूत करने के लिए अदाणी समूह हर कोशिश कर रहा है। इस बीच, सामने आया है कि अदाणी समूह अपनी तीन कंपनियों के शेयर संस्थागत निवेशकों को बेचकर तीन अरब डॉलर जुटाने की योजना बना रहा है।
सूत्रों ने इस बाबत जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि समूह की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड और अदाणी ट्रांसमिशन लिमिटेड के निदेशक मंडल पहले से ही पात्र संस्थागत निवेशकों को शेयर बेचकर 2.5 अरब डॉलर (21,000 करोड़ रुपये) जुटाने को मंजूरी दे चुके हैं। वहीं अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड का निदेशक मंडल एक-दो सप्ताह में एक अरब डॉलर जुटाने के लिए मंजूरी दे सकता है।
उन्होंने बताया कि निदेशक मंडल की मंजूरी के बाद अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड और अदाणी ट्रांसमिशन लिमिटेड ने शेयरधारकों से मंजूरी मांगी गई है। अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड का निदेशक मंडल इसे मंजूरी देने के लिए जून के पहले या दूसरे सप्ताह में बैठक कर सकता है।
जानकारी के मुताबिक अदाणी समूह ऐसा करके कुल 3.5 अरब डॉलर जुटा सकता है। इससे समूह अपने पूंजीगत खर्चे को पूरा कर सकेगा। पूंजी जुटाने की प्रक्रिया चालू वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में पूरी हो सकती है। यह भी सामने आया है कि ये पूंजी पात्र संस्थागत खरीदारों को शेयर जारी कर जुटायी जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।