Hindi News
›
Business
›
Business Diary
›
Adani Group takes responsibility for schooling of children who lost their parents in odisha train accident
{"_id":"647c92121d8746fbcb0b8f63","slug":"adani-group-takes-responsibility-for-schooling-of-children-who-lost-their-parents-in-odisha-train-accident-2023-06-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Odisha Train Accident: हादसे में अनाथ हुए बच्चों की मदद के लिए आगे आया अदाणी समूह; गौतम अदाणी ने किया ये एलान","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Odisha Train Accident: हादसे में अनाथ हुए बच्चों की मदद के लिए आगे आया अदाणी समूह; गौतम अदाणी ने किया ये एलान
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शिव शरण शुक्ला
Updated Sun, 04 Jun 2023 07:01 PM IST
अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने कहा है कि बालासोर रेल हादसे में अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों की स्कूली शिक्षा की जिम्मेदारी अदाणी समूह लेगा। उन्होंने ट्वीट कर इस घटना पर दुख जताते हुए इस मदद का एलान किया।
भारत के इतिहास की सबसे बड़ी रेल दुर्घटनाओं में शुमार बालासोर ट्रेन हादसे में 275 लोगों की दर्दनाक मौत हुई है। वहीं, हजार से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। इन लोगों के लिए पूरे देश से लोग प्रार्थना और मदद कर रहे हैं। इस बीच, अदाणी समूह के प्रमुख गौतम अदाणी ने हादसे में अनाथ हुए बच्चों की मदद के संबंध में बड़ा एलान किया है।
अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने कहा है कि बालासोर रेल हादसे में अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों की स्कूली शिक्षा की जिम्मेदारी अदाणी समूह लेगा। उन्होंने ट्वीट कर इस घटना पर दुख जताते हुए इस मदद का एलान किया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'उड़ीसा की रेल दुर्घटना से हम सभी बेहद व्यथित हैं। हमने फैसला लिया है कि जिन मासूमों ने इस हादसे में अपने अभिभावकों को खोया है उनकी स्कूली शिक्षा की जिम्मेदारी अडाणी समूह उठाएगा।पीड़ितों एवं उनके परिजनों को संबल और बच्चों को बेहतर कल मिले यह हम सभी की संयुक्त जिम्मेदारी है।'
शुक्रवार शाम को हुआ था हादसा
गौरतलब है कि ये भीषण ट्रेन हादसा शुक्रवार शाम को ओडिशा के बालासोर जिले में बहानागा रेलवे स्टेशन पर हुआ था। इस हादसे की तस्वीरें बेहद भयावह हैं। रविवार को रेलवे बोर्ड ने प्रेंस कॉन्फ्रेंस कर इस हादसे के संबंध में अपडेट दिया था। ओडिशा चीफ सेक्रेटरी प्रदीप जेना ने बताया था कि हादसे 275 लोगों की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि इससे पहले में 288 लोगों की मौत की खबर थी। उन्होंने कहा कि दरअसल, कुछ शव दो बार गिन लिए गए थे इस लिए मृतकों की संख्या बढ़ गई थी। हादसे में 1100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
जिम्मेदारों की हुई पहचान
इससे पहले हादसे के करीब 39 घंटे बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हादसे की वजह बताई थी। उन्होंने कहा था कि यह हादसा इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में बदलाव के कारण हुआ। हमने जिम्मेदारों की भी पहचान कर ली है। इस बीच, रेलवे ने रविवार को ड्राइवर की गलती और सिस्टम में खराबी से एक तरह से इनकार किया और संकेत दिया कि ओडिशा में ट्रेन दुर्घटना के पीछे इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम में संभावित तोड़फोड़ और छेड़छाड़ हो सकती है। वहीं, रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने हादसे की सीबीआई जांच कराने की सिफारिश की है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।