{"_id":"63e25f9417dae6298f0fa510","slug":"adani-group-stocks-showed-mixed-trends-on-tuesday-know-all-details-2023-02-07","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Adani Share: क्या फिर लंबी उड़ान भरने को तैयार हैं अदाणी के शेयर, मंगलवार को बाजार में दिखा मिला-जुला प्रदर्शन","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Adani Share: क्या फिर लंबी उड़ान भरने को तैयार हैं अदाणी के शेयर, मंगलवार को बाजार में दिखा मिला-जुला प्रदर्शन
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विवेक दास
Updated Tue, 07 Feb 2023 08:02 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
Adani Group Share Prices: मंगलवार (7 फरवरी 2023) का कारोबारी सेशन अदाणी समूह के शेयराें के लिए राहतभरा रहा। इस दौरान ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों समेत अन्य कंपनियों के शेयरों के भाव मजबूत होकर बंद हुए।
हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट सार्वजनिक होने के बाद अदाणी समूह के शेयरों में बड़ी गिरावट आई है। हालांकि मंगलवार (7 फरवरी 2023) का कारोबारी सेशन समूह के शेयराें के लिए राहतभरा रहा। इस दौरान ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों समेत अन्य कंपनियों के शेयरों के भाव मजबूत होकर बंद हुए।
# मंगलवार को अदाणी समूह के ये शेयर मजबूती के साथ बंद हुए
अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन बीएसई (Bombay Stock Exchange) पर दिनभर के कारोबार के बाद 15.30% की उछाल के साथ 1813.05 रुपये पर बंद हुए। निफ्टी (National Stock Exchange) पर अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों में 15.36% की बढ़त दिखी और ये 1814.20 रुपये के भाव पर बंद होने में सफल रहे।
एसीसी हरे निशान पर बंद होने वाला अदाणी समूह का दूसरा शेयर रहा। एसीसी के शेयर बीएसई पर 1.44% की बढ़त के साथ 1997.85 के भाव पर बंद हुआ। निफ्टी पर एसीसी के शेयरों के भाव में 1.14% की मजबूती आई और ये 1992.80 रुपये के भाव पर बंद हुए।
अदाणी पोर्ट्स और एसईजेड के शेयर बीएसई पर 556.50 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुए। इनमें 1.91 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। वहीं एनएसई पर अदाणी पोर्ट्स के शेयर 1.93% की बढ़त के साथ 555.95 रुपये के भाव पर बंद हुए।
अदाणी विल्मार के शेयर बीएसई और एनएसई पर 4.99% की मजबूतह के साथ क्रमशः 399.40 रुपये और 398.90 रुपये के भाव पर बंद हुए।
अंबूजा सीमेंट के शेयर बीएसई पर मंगलवार को 2.13% की बढ़त के साथ 387.55 रुपये के भाव पर बंद हुए। निफ्टी पर अदाणी समूह से जुड़ी कंपनी इस कंपनी के शेयरों का भाव मंगलवार का ट्रेडिंग सेशन समाप्त होते समय 2.16% की बढ़त के साथ 387.95 रुपये रहा।
विज्ञापन
# अदाणी समूह के इन शेयरों में कमजोरी अब भी बरकरार
अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर मंगलवार को बीएसई पर 4.91% की गिरावट के साथ 843.05 के भाव पर बंद हुए। एनएसई पर भी अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में बिकवाली दिखी और ये 5% प्रतिशत की गिरावट के साथ 844.65 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुए।
अदाणी पावर के शेयरों पर भी हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन दबाव दिखा। बीएसई और एनएसई दोनों एक्सचेंज पर इसके शेयरों 4.99% की गिरावट दिखी। बीएसई पर अदाणी पावर के शेयर 173.35 रुपये के भाव पर जबकि एनएसई पर 173.25 रुपये के भाव पर बंद हुए।
अदाणी टोटल गैस के शेयर बीएसई पर 5.00% की गिरावट के साथ 1,467.50 रुपये के भाव पर क्लोज हुए। एनएसई पर भी शेयरों की कीमतों में 5.00% की कमजोरी आई और ये 1,464.20 रुपये पर बंद हुए।
अदाणी ट्रांसमिशन के शेयरों में बीएसई पर मंगलवार को 0.90% की कमजोरी आई। ट्रेडिंग सेशन समाप्त होते समय कंपनी के शेयर 1,467.50 रुपये के भाव पर कारोबार करते दिखे। एनएसई पर अदाणी ट्रांसमिशन के शेयरों में 0.52 प्रतिशत की गिरावट आई और बाजार बंद होते समय ये 1464.20 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे।
बता दें कि हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स 0.37% की गिरावट के साथ 60,286.04 अंकों के लेवल पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 0.25% अंक फिसलकर 17,720.40 अंकों पर क्लोज हुआ।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।