लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद अदाणी समूह के बड़ी गिरावट वाले शेयर नियामकीय निगरानी के दायरे में आ गए हैं। इससे पहले भी कीमतों में भारी तेजी के बाद समूह की कुछ कंपनियों के शेयरों पर नियामकीय निगरानी बढ़ाई गई थी। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, अदाणी समूह की सात कंपनियों के शेयर 2019 के बाद से विभिन्न अवधि के दौरान कीमतों में असामान्य उतार-चढ़ाव और प्रवर्तकों के अधिक संख्या में गिरवी रखे जाने के कारण नियामकीय निगरानी के दायरे में हैं। 3 फरवरी, 2023 की स्थिति के अनुसार, समूह की 6 सूचीबद्ध कंपनियों के शेयर अतिरिक्त निगरानी व्यवस्था (एएसएम) में हैं।
इन कंपनियों पर भी है नजर
क्या होती है अतिरिक्त निगरानी व्यवस्था
एनएमआईएमएस इंदौर में स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट (एसबीएम) के एसोसिएट प्रोफेसर निरंजन शास्त्री के मुताबिक, एएसएम सबसे पहले 2018 में आई थी। उस समय सेबी और शेयर बाजारों ने मौजूदा उपायों के अलावा निगरानी की जरूरत महसूस की। इस व्यवस्था को बाजार में कीमतों में अत्यधिक उतार-चढ़ाव की स्थिति लागू किया जाता है। इसके अलावा, किसी खास शेयर में निवेशकों की अत्यधिक रुचि, बाजार पूंजीकरण, संख्या में उतार-चढ़ाव और डिलिवरी प्रतिशत की स्थिति में एएसएम व्यवस्था लागू की जाती है।
क्या है शॉर्ट सेलिंग?
शॉर्ट सेलिंग कारोबार का एक तरीका है। इसके तहत कंपनी उन शेयरों या प्रतिभूतियों को दूसरे ब्रोकरों से उधार लेकर खुले बाजार में बेचती है, जिसके बारे में उनका मानना होता है कि उसकी कीमत घटेगी। बाद में कीमत जब घटती है तो फिर से उसे खरीदकर उधार शेयर लौटाकर मुनाफा कमाया जाता है।
अदाणी ग्रीन को दोगुना से ज्यादा लाभ
अदाणी ग्रीन एनर्जी का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ दोगुना से अधिक होकर 103 करोड़ रुपये पहुंच गया। कंपनी ने कहा कि आमदनी बढ़ने से उसका लाभ बढ़ा है। 2021-22 की समान तिमाही में 49 करोड़ का एकीकृत लाभ हुआ था। इस दौरान कंपनी की कुल आय बढ़कर 2,258 करोड़ रुपये पहुंच गई।
अदाणी पोर्ट्स का मुनाफा 12.94 फीसदी घटा
अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 12.94 फीसदी घटकर 1,336.51 करोड़ रुपये रह गया। इस दौरान एकीकृत कुल आय 4,713.37 करोड़ से बढ़कर 5,051.17 करोड़ रुपये पहुंच गई। कंपनी का कुल खर्च बढ़कर 3,507.18 करोड़ रुपये पहुंच गया। वहीं, अंबुजा सीमेंट्स का एकीकृत शुद्ध लाभ 13.2 फीसदी बढ़ गया।
समूह पर कर्ज से बैंकों की ऋण गुणवत्ता पर असर नहीं
रेटिंग एजेंसी मूडीज ने मंगलवार को कहा, अदाणी समूह की कंपनियों पर बैंकों का कर्ज इतना अधिक नहीं है कि उनकी ऋण गुणवत्ता प्रभावित हो सके। मूडीज इंवेस्टर सर्विस ने कहा, समूह को कर्ज देने में सरकारी बैंक निजी बैंकों से कहीं आगे हैं। लेकिन, ज्यादातर बैंकों के कुल ऋण वितरण में समूह की हिस्सेदारी एक फीसदी से भी कम है। हालांकि, अगर समूह बैंकों से लिए गए कर्ज पर अधिक निर्भर हो जाता है तो बैंकों का जोखिम बढ़ सकता है। इसके अलावा, मौजूदा घटनाक्रम की वजह से समूह को अंतरराष्ट्रीय बाजार से मिलने वाले कर्ज में गिरावट आ सकती है क्योंकि उसके कर्ज का बड़ा हिस्सा विदेश से आया है।
6 कंपनियों के शेयर बढ़त में बंद, अमीरों की सूची में 17वें स्थान पर पहुंचे गौतम अदाणी
अदाणी समूह के शेयरों के लिए मंगलवार का दिन मिला-जुला रहा। कारोबार के अंत में 6 कंपनियों के शेयर बढ़त में बंद हुए। चार में गिरावट रही। अदाणी इंटरप्राइजेज करीब 15 फीसदी बढ़त में बंद हुआ। शेयरों में उछाल से समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी की संपत्ति मंगलवार को 1.2 अरब डॉलर बढ़कर 60.6 अरब डॉलर पहुंच गई। साथ ही, वह अमीरों की सूची में 17वें स्थान पर पहुंच गए।
Please wait...
Please wait...
Followed