{"_id":"63dc62a3bf3748383742aed3","slug":"adani-group-adani-made-scheduled-us-bond-payments-to-release-credit-report-friday-2023-02-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Adani Group: संकट के बीच अदाणी ग्रुप ने किया शेड्यूल यूएस बांड भुगतान, शाम तक जारी हो सकती है क्रेडिट रिपोर्ट","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Adani Group: संकट के बीच अदाणी ग्रुप ने किया शेड्यूल यूएस बांड भुगतान, शाम तक जारी हो सकती है क्रेडिट रिपोर्ट
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Amit Mandal
Updated Fri, 03 Feb 2023 06:57 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
रॉयटर्स की रिपोर्ट से पता चलता है कि 2031, 2032 और 2041 में अदाणी पोर्ट्स और विशेष आर्थिक क्षेत्र द्वारा जारी किए गए तीन बांड्स पर 2 फरवरी को लगभग 24 मिलियन डॉलर का ब्याज भुगतान देय था।
अदाणी समूह की संस्थाओं ने गुरुवार को बकाया अमेरिकी डॉलर मूल्यवर्ग के बॉन्ड पर शेड्यूल कूपन भुगतान किया। एक बॉन्डधारक और भारतीय समूह की रणनीति के जानकार एक स्रोत ने रॉयटर्स को ये जानकारी दी। भारतीय अरबपति गौतम अदाणी पिछले सप्ताह हिंडनबर्ग रिसर्च की महत्वपूर्ण रिपोर्ट के बाद भारत और इसके अमेरिकी बॉन्ड में अपने शेयरों को लेकर मुश्किलों में उलझे हैं। अदाणी समूह ने टिप्पणी के अनुरोध का जवाब नहीं दिया।
24 मिलियन डॉलर का ब्याज भुगतान देय था
रॉयटर्स की रिपोर्ट से पता चलता है कि 2031, 2032 और 2041 में अदाणी पोर्ट्स और विशेष आर्थिक क्षेत्र द्वारा जारी किए गए तीन बांड्स पर 2 फरवरी को लगभग 24 मिलियन डॉलर का ब्याज भुगतान देय था। ब्रोकरेज सीएलएसए ने 26 जनवरी की रिपोर्ट में अनुमान लगाया था कि अदाणी समूह की शीर्ष पांच कंपनियों - अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी पोर्ट्स, अदाणी पावर, अदाणी ग्रीन और अदाणी ट्रांसमिशन का समेकित ऋण 2.1 ट्रिलियन भारतीय रुपये (25.60 बिलियन डॉलर) था।
सीएलएसए नोट में कहा गया है कि बैंक ऋण कुल ऋण का सिर्फ 38% है, जबकि "बांड/सीपी (वाणिज्यिक पत्र) 37% हैं। अदाणी की संपत्ति हाल के वर्षों में तेजी से बढ़ी है, लेकिन अमेरिका स्थित हिंडनबर्ग द्वारा 24 जनवरी को अपनी महत्वपूर्ण शोध रिपोर्ट प्रकाशित करने के एक हफ्ते बाद ही इसमें भारी गिरावट आई है।
डॉलर बॉन्ड घाटे में चले गए
समूह के डॉलर बॉन्ड गुरुवार को घाटे में चले गए, इसके एक दिन बाद इसके प्रमुख अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ADEL.NS) ने एक झटके में 2.5 बिलियन डॉलर की शेयर बिक्री बंद कर दी। सितंबर 2024 में परिपक्व होने वाले अदाणी ग्रीन के बॉन्ड के नुकसान में 11.69 सेंट गिरकर 60.56 सेंट हो गया, जो जारी होने के बाद से सबसे कम है। अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन (APSE.NS), अदाणी ट्रांसमिशन (ADAI.NS) और अदाणी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई के अमेरिकी डॉलर-वाले बॉन्ड भी नीचे कारोबार कर रहे थे।
इस स्रोत ने कहा कि अदाणी शुक्रवार शाम तक एक विस्तृत क्रेडिट रिपोर्ट जारी करेंगे, जो उन मुद्दों पर आधारित होगी जो (ए) क्रेडिट के दृष्टिकोण से कोई लिक्विडिटी (इश्यू), कोई नकदी (इश्यू), कोई अन्य इश्यू नहीं है। सूत्र ने कहा कि बॉन्ड के लिए कूपन भुगतान सामान्य रूप से जारी रहेगा, इसका शेयर की कीमत में गिरावट या समूह की मौजूदा चुनौतियों से कोई लेना-देना नहीं है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।