विस्तार
अदाणी समूह के तीन शेयरों अदाणी एंटरप्राइजेस, अदाणी पोर्ट्स व स्पेशल इकोनॉमिक जोन और अंबुजा सीमेंट के एएसएम (अतिरिक्त निगरानी उपायों) की लिस्ट में शामिल होने के बाद अमेरिकी बाजार से भी समूह को बड़ा झटका लगा है। अब डाउ जोंस (Dow Jones Sustainability Index) ने अपने स्थिरता सूचकांक से शेयरों को हटाने का फैसला किया है। अमेरिकी बाजार के इंडेक्स अनाउंसमेंट में कहा गया है कि 7 फरवरी 2023 से कंपनी के शेयर डाउ जोंस स्थिरता सूचकांक से हटा दिए जाएंगे।
इंडेक्स की ओर से घोषणा करते हुए कहा गया है कि अदाणी समूह के स्टाक्स में गड़बड़ी की खबरों के बाद यह फैसला लिया गया है। कंपनी के शेयरों को 7 फरवरी 2023 यानी आगामी मंगलवार से इंडेक्स से बाहर कर दिया जाएगा।
डाउ जोंस की ओर से यह फैसला हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अदाणी समूह के शेयरों में आई बड़ी गिरावट के बाद लिया गया है। इस बीच अदाणी समूह ने अपने एफपीओ को वापस लेने का फैसला किया है। इस घटनाक्रम के कारण अदाणी एंटरप्राइजेस के शेयर जो 3442 रुपये प्रति शेयर के भाव पर करोबार कर रहे थे वे 1565 रुपये प्रति शेयर के भाव तक लुढ़क गए हैं। कंपनी के शेयरों में 55 प्रतिशत तक की गिरावट आ गई है।
शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार में अदाणी समूह के शेयरों में दर्ज गिरावट
अदाणी समूह में एलआईसी के निवेश पर बोले विनिवेश सचिव- बीमा कंपनी ने अपना रिस्क मैनेजमेंट देखकर किया निवेश
मैं अदाणी समूह के मामले को नहीं देख रहा हूं क्योंकि यह विषय मेरे अधिकार क्षेत्र में नहीं है। मैं केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यमों (सीपीएसई) के साथ काम करता हूं। अदाणी समूह से जुड़े मसले पर निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग के सचिव टीके पांडे ने ये बातें कही हैं। उन्होंने कहा है कि भारतीय जीवन बीमा निगम पहले ही यह साफ कर चुकी है कि अदाणी समूह में उसका कितना निवेश है। उन्होंने कहा है कि एलआईसी एक सुरक्षित रणनीति के तहत निवेश करती है। उन्होंने कहा कि एलआईसी आईआरडीए के दिशा-निर्देशों के तहत अपने रिस्क मैनेजमेंट फ्रेकवर्क को ध्यान में रखते हुए ही इक्विटी में निवेश करती है।