Hindi News
›
Business
›
Business Diary
›
Adani Enterprises FPO full subscribed helped by non-institutional investors muted response retail investors
{"_id":"63d915dc4f70aa66a135295a","slug":"adani-enterprises-fpo-full-subscribed-helped-by-non-institutional-investors-muted-response-retail-investors-2023-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Adani Enterprises: हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बीच राहतभरी खबर, अदाणी एंटरप्राइजेज के FPO को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Adani Enterprises: हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बीच राहतभरी खबर, अदाणी एंटरप्राइजेज के FPO को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विवेक दास
Updated Tue, 31 Jan 2023 09:50 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
Adani Enterprises FPO: शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक 20,000 करोड़ रुपये के एफपीओ को मंगलवार को बिक्री के आखिरी दिन गैर-खुदरा निवेशकों का समर्थन मिला। 4.55 करोड़ शेयरों की पेशकश के मुकाबले 4.62 करोड़ शेयरों की मांग रही।
हिंडनबर्ग रिपोर्ट से हो रहे नुकसान के बीच अदाणी समूह के लिए राहतभरी खबर आई है। दरअसल, अदाणी एंटरप्राइजेज के एफपीओ को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। जानकारी के मुताबिक, अदानी समूह की प्रमुख कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज के अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ) को पूर्ण अभिदान (फुल सब्सक्राइब्ड) मिल गया है।
गैर-खुदरा निवेशकों का समर्थन मिला
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक 20,000 करोड़ रुपये के एफपीओ को मंगलवार को बिक्री के आखिरी दिन गैर-खुदरा निवेशकों का समर्थन मिला। 4.55 करोड़ शेयरों की पेशकश के मुकाबले 4.62 करोड़ शेयरों की मांग रही। बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, गैर-संस्थागत निवेशकों ने उनके लिए आरक्षित 96.16 लाख शेयरों के मुकाबले तीन गुना से अधिक शेयरों के लिए बोलियां लगाईं। पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के लिए आरक्षित 1.28 करोड़ शेयरों को लगभग पूरा अभिदान मिला।
इन्होंने नहीं दिखाई कुछ खास रुचि
इस बीच खुदरा निवेशकों और कंपनी के कर्मचारियों की एफपीओ के प्रति उदासीनता देखने को मिली। खुदरा निवेशकों के लिए लगभग आधा निर्गम आरक्षित था, जबकि उन्होंने अपने लिए आरक्षित 2.29 करोड़ शेयरों में से केवल 11 फीसदी के लिए बोली लगाई। कर्मचारियों के लिए आरक्षित 1.6 लाख शेयरों में 52 फीसदी के लिए बोलियां आईं।
अदाणी समूह ने इस्राइल के हाइफा बंदरगाह का किया अधिग्रहण
इस बीच अदाणी समूह ने रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण इस्राइल के हाइफा बंदरगाह का मंगलवार को 1.2 अरब डॉलर में अधिग्रहण कर लिया। इस सौदे के तहत अदाणी समूह तेल अवीव में कृत्रिम मेधा (एआई) प्रयोगशाला भी स्थापित करेगा। अदाणी समूह ने पिछले छह साल में एल्बिट सिस्टम्स, इस्राइल वेपन सिस्टम्स और इस्राइल इनोवेशन अथॉरिटी जैसी कंपनियों के साथ महत्वपूर्ण साझेदारियां की हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।