{"_id":"5eb531c73b3acc06e1173e7a","slug":"share-market-sensex-nifty-today-closing-in-green-mark","type":"story","status":"publish","title_hn":"सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन बढ़त पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स में 199 अंकों की तेजी","category":{"title":"Bazar","title_hn":"बाज़ार","slug":"bazaar"}}
सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन बढ़त पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स में 199 अंकों की तेजी
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: डिंपल अलवधी
Updated Fri, 08 May 2020 03:47 PM IST
सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार बढ़त पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 199.32 अंक यानी 0.63 फीसदी की बढ़त के साथ 31642.70 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 52.45 अंक यानी 0.57 फीसदी की तेजी के साथ 9251.50 के स्तर पर बंद हुआ।
बढ़त पर बंद हुए इन कंपनियों के शेयर
हिंदुस्तान यूनिलीवर (4.31 फीसदी)
सन फार्मा (3.94 फीसदी)
डॉक्टर रेड्डी (3.66 फीसदी)
टेक महिंद्रा (3.66 फीसदी)
नेस्ले (3.58 फीसदी)
रिलायंस (3.48 फीसदी)
जी लिमिटेड (2.48 फीसदी)
ब्रिटानिया (2.39 फीसदी)
अल्ट्राटेक सीमेंट (2.06 फीसदी)
कोटक महिंद्रा बैंक (1.95 फीसदी)
गिरावट पर बंद हुए इन कंपनियों के शेयर
एनटीपीसी (-3.70 फीसदी)
एम एंड एम (-3.66 फीसदी)
एक्सिस बैंक (-3.61 फीसदी)
इंडसइंड बैंक (-3.29 फीसदी)
जेएसडब्ल्यू स्टील (-2.61 फीसदी)
एसबीआई (-2.25 फीसदी)
पावर ग्रिड (-1.92 फीसदी)
मारुति (-1.88 फीसदी)
हीरो मोटोकॉर्प (-1.82 फीसदी)
टाइटन (-1.78 फीसदी)
रुपया 18 पैसे की बढ़त के साथ बंद
शेयर बाजारों में तेजी तथा अमेरिकी डॉलर के कमजोर पड़ने के बीच शुक्रवार को रुपया 18 पैसे की बढ़त के साथ 75.54 (अस्थायी) रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। विदेशी मुद्रा विनिमय डीलरों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजारों के सकारात्मक रुख और विदेशी कोषों के प्रवाह से रुपये की धारणा मजबूत हुई। अंतरबैंक विदेशी विनिमय बाजार में रुपया 75.36 प्रति डॉलर पर मजबूत खुला। हालांकि, बाद में इसने कुछ शुरुआती लाभ गंवा दिया। अंत में रुपया 18 पैसे की बढ़त के साथ 75.54 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज एफएमसीजी, फार्मा, आईटी और मीडिया हरे निशान पर बंद हुए। वहीं पीएसयू बैंक, ऑटो, बैंक, प्राइवेट बैंक, रियल्टी और मेटल हरे निशान पर बंद हुए।
दिनभर ऐसा रहा बाजार का हाल
आज शेयर बाजार तेजी के साथ खुला था। सेंसेक्स की शुरुआत 1.98 फीसदी की बढ़त के साथ 621.91 अंक ऊपर 32065.29 के स्तर पर हुई थी। वहीं निफ्टी 1.90 फीसदी की तेजी के साथ 175 अंक ऊपर 9374.05 के स्तर पर खुला थी। इसके बाद दोपहर 2.47 बजे बाजार में थोड़ी बिकवाली देखी गई। सेंसेक्स 255.36 अंक बढ़कर 31698.74 पर और निफ्टी 73.90 अंकों की तेजी के साथ 9272.95 पर कारोबार कर रहा था।
गुरुवार को गिरावट पर बंद हुआ था बाजार
गुरुवार को दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार गिरावट पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 242.37 अंक यानी 0.76 फीसदी की गिरावट के साथ 31443.38 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 71.85 अंक यानी 0.78 फीसदी की गिरावट के साथ 9199.05 के स्तर पर बंद हुआ था।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।