Hindi News
›
Business
›
Bazar
›
Sensex Nifty Share Market Today: share market opening on friday Sensex and nifty started in red mark all sectors opened negative
{"_id":"5f51bacf73d967029f2dba55","slug":"share-market-opening-on-friday-sensex-and-nifty-started-in-red-mark-all-sectors-opened-negative","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sensex Nifty Today: बाजार में हाहाकार, 471 अंक लुढ़का सेंसेक्स, निफ्टी भी धड़ाम","category":{"title":"Bazar","title_hn":"बाज़ार","slug":"bazaar"}}
Sensex Nifty Today: बाजार में हाहाकार, 471 अंक लुढ़का सेंसेक्स, निफ्टी भी धड़ाम
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: डिंपल अलवधी
Updated Fri, 04 Sep 2020 10:56 AM IST
सेंसेक्स निफ्टी शेयर बाजार में आज गिरावट
- फोटो : अमर उजाला--रोहित झा
वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेतों के चलते आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार भारी गिरावट पर कारोबार कर रहा है। सुबह 10.48 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 471.70 अंक यानी 1.21 फीसदी नीचे 38519.24 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1.24 फीसदी यानी 142.55 अंकों की गिरावट के साथ 11384.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
जबकि शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 626.43 अंक (1.61 फीसदी) नीचे 38364.51 के स्तर पर खुला था और निफ्टी 1.50 फीसदी (173.05 अंकों) की गिरावट के साथ 11354.40 के स्तर पर खुला था।
दुनियाभर के बाजारों में उतार-चढ़ाव
गुरुवार को दुनियाभर के बाजारों में उतार-चढ़ाव का माहौल रहा। अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ खुले। डाउ जोंस 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ 27 अंक नीचे 29073 के स्तर पर खुला। नैस्डैक 1.63 फीसदी की गिरावट के साथ 202 अंक नीचे 12217 पर और एसएंडपी 0.58 फीसदी की गिरावट के साथ 20 अंक नीचे 3560 पर खुला। जापान और कोरिया को छोड़कर दुनिया के लगभग सभी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। निक्केई 218 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ था। जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट 19 अंक, हांगकांग का हैंगसैंग 112 अंक गिरकर बंद हुआ।
दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज इंफ्राटे, ग्रासिम, टाइटन, यूपीएल और विप्रो के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, कोटक बैंक, हिंडाल्को, और पावर ग्रिड के शेयर लाल निशान पर खुले।
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज सभी सेक्टर्स लाल निशान पर खुले। इनमें मीडिया, फाइनेंस सर्विसेज, बैंक, प्राइवेट बैंक, ऑटो, एफएमसीजी, पीएसयू बैंक, फार्मा, आईटी और मेटल शामिल हैं।
प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल
प्री ओपन के दौरान सुबह 9.10 बजे सेंसेक्स 665.94 अंक यानी 1.71 फीसदी की गिरावट के बाद 38325 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 7.55 अंक यानी 0.07 फीसदी नीचे 11527.45 के स्तर पर था।
विज्ञापन
पिछले कारोबारी दिन सपाट स्तर पर बंद हुआ था बाजार
पिछले कारोबारी दिन निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया और सेंसेक्स-निफ्टी में सीमित दायरे में कारोबार देखा गया था। सेंसेक्स 0.24 फीसदी की गिरावट के साथ 95.09 अंक नीचे 38990.94 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 0.01 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 11535.75 के स्तर पर बंद हुआ था।
गुरुवार को हरे निशान पर खुला था बाजार
गुरुवार को शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त पर हुई थी। सेंसेक्स 125.85 अंक यानी 0.32 फीसदी ऊपर 39211.88 के स्तर पर खुला था और निफ्टी 0.27 फीसदी यानी 31.20 अंकों की बढ़त के साथ 11566.20 के स्तर पर खुला था।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।