लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Business ›   Bazar ›   sensex nifty gains all time high on monday intraday trading

Share Market Update: शेयर बाजार ऑल टाइम हाई पर, सेंसेक्स पहली बार 62600 के पार, निफ्टी भी 18600 के ऊपर

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: विवेक दास Updated Mon, 28 Nov 2022 08:23 PM IST
सार

Share Market Update: सोमवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर सेंसेक्स में 3% से अधिक की बढ़त के साथ शीर्ष पर रहे। हरे निशान पर कारोबार कर रहे निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स लाभ से नुकसान के बीच स्थानांतरित हुए। 

शेयर बाजार
शेयर बाजार - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई और एनएसई निफ्टी 50 सोमवार को नए ऑल टाइम हाई पर पहुंचे। जहां सेंसेक्स 347.9 अंक या 0.56% बढ़कर 62,686.84 पर पहुंच गया, वहीं निफ्टी इंडेक्स 90 अंक चढ़कर 18,611.05 के नए रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया। बैंक निफ्टी मामूली हरे निशान में कारोबार करता दिखा। सोमवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर सेंसेक्स में 3% से अधिक की बढ़त के साथ शीर्ष पर रहे। हरे निशान पर कारोबार कर रहे निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स लाभ से नुकसान के बीच स्थानांतरित हुए। निफ्टी मेटल में सबसे बड़ी गिरावट (1.15%) की  दिखी।  इस बीच  निफ्टी ऑयल एंड गैस 2.19% चढ़ा।  निफ्टी स्मॉलकैप 100 1.07% और निफ्टी मिडकैप 100 0.72% चढ़े हैं। वहीं, इंडिया VIX 1.85% की वृद्धि के साथ 13.58 पर है। सोमवार को सेंसेक्स 211.16 अंकों (0.34%) की बढ़त के साथ 62,504.80 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 50 अंकों (0.27%) की बढ़त के साथ 18,562.75 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। 

1986 में 100 पॉइंट से शुरू हुआ सेंसेक्स अब 62600 के पार

2022 में बाजार में आई अधिकतम बढ़त
2022 में बाजार में आई अधिकतम बढ़त - फोटो : amarujala.com
सेंसेक्स की शुरुआत 1986 में हुई थी। उस समय इसका बेस ईयर 1978-79 को रखते हुए इसमें 100 बेस प्वाइंट से कारोबार शुरू किया गया था। वर्ष 1990 के जुलाई महीने में यह आंकड़ा बढ़कर 1000 पॉइंट पर पहुंचा। उसके बाद वर्ष 1991 के आर्थिक उदारीकरण के बाद एफडीआई के दरवाजे खुले और विदेशी निवेश भारत आने लगा। इसका फायदा सेंसेक्स को मिला और यह लगातार ऊंचाई छूता रहा।

सोमवार की सुबह लाल निशान पर खुला था बाजार

शेयर बाजार
शेयर बाजार - फोटो : iStock
इससे पहले घरेलू शेयर बाजार हफ्ते के पहले कारोबारी दिन गिरावट के साथ खुले। सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में करीब 277 अंकों तक की गिरावट दिखी। वहीं, निफ्टी भी मामूली रूप से कमजोर होकर 18500 के नीचे पहुंच गया। फिलहाल सेंसेक्स 43.35 अंकों की गिरावट के साथ 62250 अंकों पर जबकि निफ्टी आठ अंकों की कमजोरी के साथ 18505 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वैश्विक बाजार में गिरावट का असर घरेलू बाजार पर भी दिखा। सेंसेक्स 277 अंकों की गिरावट के साथ 62016 के स्तर पर, निफ्टी 82 अंकों की गिरावट के साथ 18430 के स्तर पर खुला। वहीं बैंक निफ्टी में 226 अंकों की गिरावट के साथ 42757 के स्तर पर कारोबार शुरू हुआ। हालांकि शुरुआती कारोबार में गिरावट के बाद बाजार में रिकवरी दिख रही है। डॉलर के मुकाबले रुपए में भी गिरावट आई और यह 8 पैसे की गिरावट के साथ 81.77 के स्तर पर ओपन हुआ। शुक्रवार को रुपया 81.69 के स्तर पर क्लोज हुआ था।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Budget 2022 से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;