Hindi News
›
Business
›
Bazar
›
Gold Silver Price update today gold rise silver again near 70000 check latest rate here before buying
{"_id":"625ce562e6e8e51f2a10571f","slug":"gold-silver-price-update-today-gold-rise-silver-again-near-70000-check-latest-rate-here-before-buying","type":"story","status":"publish","title_hn":"उछाल: सोने के भाव में आई तेजी, चांदी फिर 70 हजारी होने के करीब, खरीदने से पहले यहां चेक करें लेटेस्ट रेट","category":{"title":"Bazar","title_hn":"बाज़ार","slug":"bazaar"}}
उछाल: सोने के भाव में आई तेजी, चांदी फिर 70 हजारी होने के करीब, खरीदने से पहले यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Mon, 18 Apr 2022 09:43 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
Gold Silver Latest Price Update Tocday: सोमवार को जहां एक ओर शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ खुला, वहीं एमसीएक्स पर सोने की कीमत 0.75 फीसदी की तेजी के साथ 53,392 रुपये हो गई, जबकि चांदी के दाम में भी 1.34 फीसदी का जोरदार उछाल आया और इसकी कीमत 69,957 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है।
सप्ताह के पहले दिन सोमवार को जहां भारतीय शेयर बाजार खुलने के साथ ही धड़ाम हो गए और सेंसेक्स व निफ्टी में जोरदार गिरावट आई। तो वहीं दूसरी ओर कीमती धातुओं के दाम में तेजी दर्ज की गई। ऐसे में अगर आप सोने और चांदी के आभूषण खरीदने का मन बना रहे हैं तो घर ने निकलने से पहले इनके ताजा भाव जान लेना आपके लिए फायदेमंद रहेगा। आज एमसीएक्स पर सोने की कीमत 0.75 फीसदी की तेजी के साथ 53,392 रुपये हो गई, जबकि चांदी के दाम में भी 1.34 फीसदी का जोरदार उछाल आया और इसकी कीमत 69,957 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है।
इस तरह चेक करते हैं शुद्धता
यहां बता दें कि आभूषण बनाने के लिए ज्यादातर 22 कैरेट का ही इस्तेमाल होता है। कुछ लोग 18 कैरेट सोने का भी इस्तेमाल करते हैं। आभूषण पर कैरेट के हिसाब से हॉल मार्क बना होता है। 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999 लिखा होता है, जबकि 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है।
यहां जानें अपने शहर में कीमतें
देश भर में सोने के आभूषणों की कीमत उत्पाद शुल्क, राज्य करों और मेकिंग चार्ज के कारण बदलती रहती है। आप अपने शहर सोने की कीमत मोबाइल पर भी चेक कर सकते हैं। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं। आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा। इस तरह आप घर बैठे सोने के लेटेस्ट रेट जान लेंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।