लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Business ›   Bazar ›   Gold Silver Price Fall again today gold slips silver plunges know latest rate before buying

Gold Silver Price Today: सोना आज फिर फिसला, चांदी की कीमत भी घटी, खरीदने से पहले यहां चेक कर लें लेटेस्ट रेट

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: दीपक चतुर्वेदी Updated Fri, 01 Apr 2022 09:41 AM IST
सार

Gold Silver Latest Price Update Today: नए वित्त वर्ष के पहले दिन शुक्रवार को सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली। एमसीएक्स पर सोने की कीमत 0.41 फीसदी गिरकर 51,954 रुपये प्रति दस ग्राम पर रह गई है, वहीं चांदी के दाम में 0.27 फीसदी की कमी आई है। इसके बाद चांदी का भाव टूटकर 67,306 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है।  

सोने-चांदी की कीमत
सोने-चांदी की कीमत - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

कीमती धातुओं के दाम में गिरावट का दौर जारी है। ऐसे में अगर आप सोने और चांदी के आभूषण खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके पास बेहतरीन मौका है। लेकिन घर ने निकलने से पहले इनके ताजा भाव जान लेना आपके लिए फायदेमंद रहेगा। बीते दिन की गिरावट का सिलसिला नए वित्त वर्ष के पहले दिन शुक्रवार को भी जारी रहा। एमसीएक्स पर सोने की कीमत 0.41 फीसदी गिरकर 51,954 रुपये प्रति दस ग्राम पर रह गई है, वहीं चांदी के दाम में 0.27 फीसदी की कमी आई है। इसके बाद चांदी का भाव टूटकर 67,306 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है।  



इस तरह चेक करते हैं शुद्धता
यहां बता दें कि आभूषण बनाने के लिए ज्यादातर 22 कैरेट का ही इस्तेमाल होता है। कुछ लोग 18 कैरेट सोने का भी इस्तेमाल करते हैं। आभूषण पर कैरेट के हिसाब से हॉल मार्क बना होता है। 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999 लिखा होता है, जबकि 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है। 


यहां जानें अपने शहर में कीमतें
देश भर में सोने के आभूषणों की कीमत उत्पाद शुल्क, राज्य करों और मेकिंग चार्ज के कारण बदलती रहती है। आप अपने शहर सोने की कीमत मोबाइल पर भी चेक कर सकते हैं। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं। आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा। इस तरह आप घर बैठे सोने के लेटेस्ट रेट जान लेंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Budget 2022 से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

;