Hindi News
›
Business
›
Bazar
›
gold price aaj ka sone chandi ka bhav gold silver price today december 09 2022
{"_id":"6393269fba2caa6cfc13e5c5","slug":"gold-price-aaj-ka-sone-chandi-ka-bhav-gold-silver-price-today-december-09-2022","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gold Silver Price Today: डाॅलर के मुकाबले रुपये के मजबूत होने से साेना 30 रुपये टूटा, चांदी 558 रुपए मजबूत","category":{"title":"Bazar","title_hn":"बाज़ार","slug":"bazaar"}}
Gold Silver Price Today: डाॅलर के मुकाबले रुपये के मजबूत होने से साेना 30 रुपये टूटा, चांदी 558 रुपए मजबूत
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विवेक दास
Updated Fri, 09 Dec 2022 05:44 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
Gold Silver Price Today: राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 30 रुपये गिरकर 54,305 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। इससे पिछले कारोबार में यह कीमती धातु 54,335 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर कारोबार करती हुई बंद हुई थी। चांदी हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन 558 रुपये प्रति किलोग्राम उछलकर 67,365 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
डॉलर के मुकाबले रुपये में आई मजबूती के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 30 रुपये गिरकर 54,305 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबार में यह कीमती धातु 54,335 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर कारोबार करती हुई बंद हुई थी। हालांकि चांदी हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन 558 रुपये प्रति किलोग्राम उछलकर 67,365 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
डॉलर में व्यापक कमजोरी और घरेलू शेयर बाजार में मजबूती के रुख के कारण शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 19 पैसे की बढ़त के साथ 82.19 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमार ने कहा, "रुपये में मजबूती के बाद घरेलू बाजार में सोने की कीमतें थोड़ी फिसल गईं।"
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,791.9 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। जबकि ग्लोबर मार्केट में चांदी की कीमत 23.07 डॉलर प्रति औंस रही। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के सीनियर वीपी कमोडिटी रिसर्च नवनीत दमानी ने कहा, "डॉलर इंडेक्स में गिरावट के बीच सोने और चांदी की कीमतों में तेजी आई, क्योंकि निवेशक प्रमुख अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों और फेडरल रिजर्व के रेट में बढ़ोतरी के फैसले पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।"
एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष और रिसर्च एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी के अनुसार, "कमजोर रुपये के कारण एमसीएक्स में सोने की कीमतों में बीते सप्ताह 400 रुपये की तेजी आई। यहां तक कि कॉमेक्स गोल्ड 1795 डॉलर पर सपाट रहा। फेड के समग्र उच्च ब्याज दर के दृष्टिकोण के कारण कॉमेक्स पर 1810 डॉलर-1770 डॉलर के बीच कारोबार हो रहा है। डॉलर की कमजोर कीमतों के कारण सोने को समर्थन मिला है। फिलहाल डॉलर इंडेक्स 105 डॉलर से नीचे गिर गया है, जिससे सोना 1770 डॉलर के स्तर पर बना रहा। आगे चलकर फेड की नीति सोने की कीमतों के लिए अगला ट्रिगर साबित होगी। इससे सोना 1770 डॉलर से 1825 डॉलर के बीच कारोबार करता दिख सकता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।