भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने अपनी लोकप्रिय योजना 'जीवन अक्षय पॉलिसी' को फिर शुरू किया है। यह एक पेंशन योजना है, जिसे कंपनी ने अब नए सिरे से शुरू किया है। कुछ महीने पहले ही देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी ने जीवन शांति नामक एक योजना की शुरुआत की थी और अक्षय योजना को वापस ले लिया था, लेकिन कंपनी अब दोबारा इस योजना को वापस लेकर आई है।