{"_id":"62c630d44c148e76544c3550","slug":"irdai-permit-insurers-to-introduce-tech-enabled-add-ons-in-motor-insurance-plans","type":"story","status":"publish","title_hn":"राहत : एक से ज्यादा वाहनों का एक बीमा, अब अच्छी और सुरक्षित ड्राइविंग पर प्रीमियम में रियायत भी","category":{"title":"Banking Beema","title_hn":"बैंकिंग बीमा","slug":"banking-beema"}}
राहत : एक से ज्यादा वाहनों का एक बीमा, अब अच्छी और सुरक्षित ड्राइविंग पर प्रीमियम में रियायत भी
एजेंसी, नई दिल्ली।
Published by: देव कश्यप
Updated Thu, 07 Jul 2022 06:33 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
सुरक्षित और अच्छे तरीके से गाड़ी चलाने पर मोटर बीमा के लिए प्रीमियम भी कम देना होगा। वहीं, नियमों को तोड़ने या गलत तरीके से वाहन चलाने पर ज्यादा प्रीमियम देना होगा।
एक से ज्यादा कार और दोपहिया वाहन होने पर अब एक ही बीमा पॉलिसी होगी। अलग-अलग गाड़ी के लिए कई पॉलिसी लेने की जरूरत नहीं है। भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (इरडा) ने बुधवार को कहा कि यह स्वास्थ्य बीमा के फ्लोटर पॉलिसी की तरह होगा। यह बीमा कवर एड-ऑन आधार पर दिया जाएगा। इसे पॉलिसी में जोड़ा जाएगा। इसका मकसद देश में बीमा के कवरेज को बढ़ाना है।
वहीं, सुरक्षित और अच्छे तरीके से गाड़ी चलाने पर मोटर बीमा के लिए प्रीमियम भी कम देना होगा। वहीं, नियमों को तोड़ने या गलत तरीके से वाहन चलाने पर ज्यादा प्रीमियम देना होगा। इरडा के बुधवार को जारी नए नियम के मुताबिक, अब प्रीमियम की रकम गाड़ी चलाने के तरीके पर तय होगी। दोनों नियम तुरंत लागू हो गए हैं।
निगरानी के लिए लगेंगे यंत्र
नए नियम टेलीमैक्स योजनाओं पर आधारित हैं। ये गाड़ियों के उपयोग और चालक के व्यवहार के आधार पर तय की गई हैं। इसके लिए गाड़ियों में एक छोटा सा डिवाइस (यंत्र) लगेगा। इसमें कहा गया है कि आप गाड़ी जितनी ज्यादा चलाएंगे, उतना ही ज्यादा प्रीमियम देना होगा।
बदलती जरूरतों से तालमेल बिठाएं
इरडा ने कहा कि बदलते समय के साथ अब जरूरतें भी बदल रही हैं। ऐसी स्थिति में बीमा कंपनियों को भी तकनीक के आधार पर अपने आप में बदलाव करना होगा, ताकि पैदा हो रही चुनौतियों से निपटा जा सके।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।