विज्ञापन
Hindi News ›   Business ›   Banking Beema ›   FD will get less interest, withdrawal of Rs 2000 notes will result in more money in banks

FD: एफडी पर मिलेगा कम ब्याज, 2000 रुपये के नोट वापस लेने से ज्यादा रकम आने का असर, इन बैंकों ने घटाईं दरें

अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली। Published by: देव कश्यप Updated Sat, 03 Jun 2023 06:21 AM IST
सार

आरबीआई ने 2000 रुपये के नोट को चलन से बाहर करने का फैसला किया है। इस वजह से बैंकों में एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रकम आ गई है। इससे बैंक अब जमा पर ब्याज कम कर रहे हैं।

FD will get less interest, withdrawal of Rs 2000 notes will result in more money in banks
सांकेतिक तस्वीर। - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार
Follow Us

बैंकों के फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) पर अब कम ब्याज मिलेगा। एक्सिस बैंक, पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआई) ने इसकी शुरुआत कर दी है। इन तीनों ने विभिन्न अवधि के जमाओं पर ब्याज दरों में कटौती की है।



दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 2000 रुपये के नोट को चलन से बाहर करने का फैसला किया है। इस वजह से बैंकों में एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रकम आ गई है। इससे बैंक अब जमा पर ब्याज कम कर रहे हैं। उपरोक्त तीनों बैंकों के बाद आने वाले समय में कई और बैंक भी एफडी की दरों में कटौती कर सकते हैं। विश्लेषकों का कहना है कि इस समय चालाकी इसमें है कि आप अभी एफडी कराते हैं तो बैंक वर्तमान ब्याज ही देंगे। ऐसे में आगे ब्याज दरें घटने के बाद भी आपको वर्तमान ब्याज मिलता रहेगा।


आगे और घटेंगी दरें
आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक अगले हफ्ते से होनी है। महंगाई दर आरबीआई के दायरे में आने से उम्मीद है कि रेपो दर को जस का तस 6.5 फीसदी पर स्थिर रखा जाएगा। अप्रैल में भी इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ था। ऐसे में बैंक ज्यादा रकम आने पर जमा के ब्याज पर कटौती कर सकते हैं।

मई, 2022 से 2.5 फीसदी बढ़ी रेपो दर
गौरतलब है कि मई, 2022 से लेकर इस साल जनवरी तक आरबीआई ने रेपो दर में 2.5 फीसदी की वृद्धि की थी। इससे कर्ज और जमा पर ब्याज दरें तेजी से बढ़ गईं थीं। जमा पर जहां 9.5 फीसदी का ब्याज मिल रहा था, वहीं कर्ज पर भी 8.5 फीसदी से ज्यादा ब्याज लग रहा है।

एक्सिस बैंक : एक साल पांच दिन से ज्यादा व 13 माह से कम अवधि के जमा पर 6.80 फीसदी ब्याज दे रहा है, जो पहले 7.10 फीसदी था। 13 माह से ज्यादा व दो साल से कम के जमा पर 7.10 फीसदी ब्याज मिलेगा, जो पहले 7.15 फीसदी था।

पीएनबी : एक साल के जमा पर 6.75 फीसदी ब्याज दे रहा है, जो पहले 6.80 फीसदी था। पिछले माह इसने 666 दिन के जमा पर ब्याज 7.25 फीसदी से घटाकर 7.05 फीसदी कर दिया था।
विज्ञापन

यूनियन बैंक : बैंक नवंबर में 7.30 फीसदी ब्याज दे रहा था। हाल में इसने इसे घटाकर 7 फीसदी कर दिया है।

जमा पर इसलिए घट रहा है ब्याज
पिछले साल से बैंकों के कर्ज में तेज मांग आई थी। यह अक्तूबर, 2022 में 17.5 फीसदी तक पहुंच गया था। हालांकि, अब यह 15.5 फीसदी पर है। इस कर्ज को पूरा करने के लिए बैंक लगातार जमा पर ब्याज बढ़ा रहे थे और यह 9.5 फीसदी तक पहुंच गया था।

ऐसे हो रहा है 2000 के नोट का असर
2000 के नोट का कुल मूल्य इस समय 3.6 लाख करोड़ है। माना जा रहा है कि इसमें से अगर 30 फीसदी रकम भी बैंक में रह गई और बाकी रकम लोगों ने निकाल भी लिया तो बैंकों के पास एक लाख करोड़ से ज्यादा की नकदी बनी रहेगी। इससे बैंकों को आगे भी तरलता की दिक्कत नहीं होगी।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Budget 2022 से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें