Hindi News
›
Business
›
Adani Group termed Hindenburgs allegations as a planned attack on the countrys development saga
{"_id":"63d6a953667c821ef67a3489","slug":"adani-group-termed-hindenburgs-allegations-as-a-planned-attack-on-the-countrys-development-saga-2023-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Adani Group: अदाणी ने हिंडनबर्ग के आरोपों को देश की विकास की गाथा पर सुनियोजित हमला करार दिया, कही यह बात","category":{"title":"Business","title_hn":"कारोबार","slug":"business"}}
Adani Group: अदाणी ने हिंडनबर्ग के आरोपों को देश की विकास की गाथा पर सुनियोजित हमला करार दिया, कही यह बात
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: निर्मल कांत
Updated Sun, 29 Jan 2023 11:18 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
413 पन्नों के जवाब में अदानी समूह ने कहा कि रिपोर्ट झूठा बाजार बनाने के एक छिपे हुए मकसद से प्रेरित थी, ताकि अमेरिकी फर्म को वित्तीय लाभ मिल सके।
अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी।
- फोटो : सोशल मीडिया
अदाणी समूह ने हिंडनबर्ग के आरोपों को भारत, इसकी संस्थाओं, देश की विकास की गाथा और इसकी महत्वाकांक्षाओं पर एक सुनियोजित हमला करार दिया। अदाणी ने कहा है कि हिंडनबर्ग रिपोर्ट न तो स्वतंत्र, वस्तुनिष्ट है और न ही गहरे शोध के बाद तैयार की गई है। सभी आरोप झूठ के सिवा कुछ नहीं है। 413 पन्नों के जवाब में अदाणी समूह ने रिपोर्ट में उठाए गए सभी 88 सवालों का जवाब भी दिया है।
अदानी समूह ने कहा कि रिपोर्ट झूठा बाजार बनाने के एक छिपे हुए मकसद से प्रेरित थी, ताकि अमेरिकी फर्म को वित्तीय लाभ मिल सके। यह केवल किसी विशिष्ट कंपनी पर एक अनुचित हमला नहीं है, बल्कि भारत, भारतीय संस्थानों की स्वतंत्रता, अखंडता और गुणवत्ता और भारत की विकास की कहानी और महत्वाकांक्षा पर एक सुनियोजित हमला है।
पहले भी अदाणी समूह ने किया था पलटवार
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सार्वजनिक होने के बाद अदाणी ग्रुप ने गुरुवार को करारा पलटवार करते हुए कहा था कि उसके शेयरधारकों और निवेशकों पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट का नकारात्मक प्रभाव पड़ा है। अदाणी समूह के लीग हेड जतिन जलुंढ़वाला ने कहा था कि रिपोर्ट के कारण भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव चिंता की बात है। जलुंढ़वाला की ओर से जारी बयान में यह भी कहा गया था कि शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग को अदाणी समूह के शेयरों में आने वाली गिरावट से फायदा होगा। अदाणी समूह ने कहा था कि वह हिंडनबर्ग के खिलाफ उसकी भ्रामक रिपोर्ट के कारण लीगल एक्शन लेगी।
रिपोर्ट दुर्भावनापूर्ण व शरारतपूर्ण: अदाणी समूह
अदाणी समूह ने कहा था कि हिंडनबर्ग रिसर्च की ओर से 24 जनवरी 2023 को प्रकाशित रिपोर्ट दुर्भावनापूर्ण व शरारतपूर्ण है। यह बिना किसी रिसर्च के तैयार की गई है। इस भ्रामक रिपोर्ट ने अदाणी समूह, हमारे शेयरधारकों और निवेशकों पर प्रतिकूल प्रभाव डाला था। रिपोर्ट से भारतीय शेयर बाजारों में जो उतार-चढ़ाव पैदा हुआ है, वह बड़ी चिंता का विषय है और इससे भारतीयों को अवांछित पीड़ा हुई थी। अदाणी समूह ने कहा था कि हिंडनबर्ग ने अप्रमाणित सामग्री प्रकाशित की थी। इसे अदाणी समूह की कंपनियों के शेयर मूल्यों पर हानिकारक प्रभाव डालने के लिए डिजाइन किया गया था।
क्या है हिंडनबर्ग रिसर्च?
हिंडनबर्ग रिसर्च एक फोरेंसिक वित्तीय शोध फर्म है, जो इक्विटी, क्रेडिट और डेरिवेटिव मार्केट के आंकड़ों का विश्लेषण करती है। इसकी स्थापना साल 2017 में नाथन एंडरसन ने की है। हिंडनबर्ग रिसर्च हेज फंड का कारोबार भी करता है। इसे कॉरपोरेट जगत की गतिविधियों के बारे में खुलासा करने के लिए जाना जाता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।