लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Bihar ›   Violence in Bihar: Home Minister Amit Shah's program in Sasaram (Rohtas) cancelled, BJP informed

Bihar: सासाराम में हिंसा के चलते अमित शाह का दौरा रद्द, BJP प्रदेशाध्यक्ष बोले- वहां हमारे लोगों पर बम चल रहे

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रोहतास Published by: आदित्य आनंद Updated Sat, 01 Apr 2023 12:19 PM IST
सार

गृहमंत्री अमित शाह का 2 अप्रैल को सासाराम (रोहतास) में होने वाला कार्यक्रम कैंसिल कर दिया गया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेस के जरिए यह जानकारी दी। हालांकि गृह मंत्री नवादा में होने वाले जनसभा में शामिल होंगे।

Violence in Bihar: Home Minister Amit Shah's program in Sasaram (Rohtas) cancelled, BJP informed
अमित शाह - फोटो : एएनआई

विस्तार

गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को पटना पहुंच रहे हैं। वह बाकी कार्यक्रमों में रहेंगे, लेकिन सासाराम में सम्राट अशोक को लेकर प्रस्तावित उनका कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने इसकी औपचारिक जानकारी देते हुए कहा- “सासाराम में हम बड़े उत्साह के साथ सम्राट अशाेक को याद करने के लिए बड़ा कार्यक्रम करने जा रहे थे, लेकिन बिहार सरकार सुरक्षा नहीं दे सकी। वहां हमारे लोगों पर बम चल रहे हैं। ”


दरअसल, गृह मंत्री अमित शाह के सासाराम दौरे के मद्देनजर हालात पर काबू पाने का प्रयास तेज बताया जा रहा था। लेकिन, कार्यक्रम स्थल के आसपास धारा 144 लागू रहने और स्थिति तनावपूर्ण रहने के कारण शाह का दौरा रद्द कर दिया गया है। ताजा हालत यह है कि कादिरगंज, मुबारकगंज, चौखंडी नवरत्न बाजार में दुकानों के साथ घरों के दरवाजे भी बंद हैं। इसके बावजूद शनिवार को भी 10 मिनट के लिए पथराव की सूचना आई। इसमें किसी के घायल होने की जानकारी नहीं मिली है। लेकिन, यह घटना बता रही है कि तनाव अब भी है।

 

Violence in Bihar: Home Minister Amit Shah's program in Sasaram (Rohtas) cancelled, BJP informed
गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर यह पोस्टर लगाए गए थे। - फोटो : अमर उजाला
इलाके को छावनी के रूप में बदल चुकी है
पुलिस स्थिति को नियंत्रित करने के लिए इलाके को छावनी के रूप में बदल चुकी है। सड़क पर रात में गश्ती चलती रही और सुबह भी वही हालात हैं। एक दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। दो लोगों पर केस दर्ज हुआ है। धारा 144 लागू रहने की जानकारी पुलिस माइक के जरिए दे रही है। इंटरनेट सेवा ठप रखकर अफवाहों को रोकने का प्रयास जारी है। पुलिस शांति समिति की बैठक की तैयारी में लगी है। 12 बजे शांति समिति की बैठक के लिए दोनों पक्ष से चुनिंदा लोगों को बुलाया गया है।

खबर अपडेट हो रही है...

Violence in Bihar: Home Minister Amit Shah's program in Sasaram (Rohtas) cancelled, BJP informed
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी। - फोटो : अमर उजाला
सम्राट चौधरी का आरोप- बिहार सरकार अब लोगों को सुरक्षा नहीं दे पा रही
बिहार सरकार लगातार हमलोगों के कार्यक्रम के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। हमलोग सासाराम में सम्राट अशोक की जयंती को लेकर कार्यक्रम कर रहे थे लेकिन बिहार सरकार ने धारा 144 लगा दिया। इसलिए हमलोग उस कार्यक्रम को स्थगित कर रहे हैं। हमारे कार्यकर्ताओं के घर पर बम फेंका जा रहा है। एक नहीं कई शहरों की यही स्थिति है। नीतीश कुमार जिस जिले से आते हैं, वहां भी हिंसा हुई। जिस जगह गृह मंत्री का कार्यक्रम था, वहां कई घंटे तक फ्लैग मार्च नहीं निकाला गया। कार्यक्रम को स्थगित करने पर हमें काफी दुख है। उन्होंने आरोप लगाया कि धारा 144 लगाकर नीतीश जी ने संदेश दिया है कि वह भाजपा को कार्यक्रम नहीं करने देना चाहते हैं। नीतीश कुमार से बिहार नहीं संभल रहा है। सम्राट अशोक हमलोगों के अराध्य हैं। बड़े उत्साह के साथ हमलोग कार्यक्रम करने जा रहे थे। बिहार सरकार अब लोगों को सुरक्षा भी नहीं दे पा रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed