लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Bihar ›   Tejashwi Yadav singing as singer afterelder brother Tej Pratap keeps doing something different

तेजस्वी यादव का नया अवतार : बड़े भाई तेज प्रताप कुछ अलग कर रहते हैं चर्चा में, मगर तेजस्वी गाना गाने लगे

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, औरंगाबाद Published by: कुमार जितेंद्र ज्योति Updated Sun, 29 Jan 2023 12:52 PM IST
सार

Tejaswi as Singer : रोऊं या हंसू...करूं मैं क्या करूं…..गाने के बाद तेजस्वी रौ में आ गए। उन्होंने धड़कन का मशहूर गीत- तुम दिल की धड़कन में रहते हो...गा दिया। औरंगाबाद में तीन दिवसीय सूर्य महोत्सव में उप मुख्यमंत्री ने परफॉर्मेंस दिखाया।

अभिजीत भट्टाचार्या के साथ तेजस्वी यादव और आलोक मेहता ने गाया गीत।
अभिजीत भट्टाचार्या के साथ तेजस्वी यादव और आलोक मेहता ने गाया गीत। - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बड़ी मुश्किल है, खोया मेरा दिल है, कोई उसे ढूंढ़के लाए न...तेजस्वी यादव को यह गाते देखना-सुनना अजूबा ही था। मशहूर गायक अभिजीत भट्टाचार्या ने बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के हाथ में माइक दिया तो वह यह गीत गाने लगे। रोऊं या हंसू...करूं मैं क्या करूं…..गाने के बाद तेजस्वी रौ में आ गए। उन्होंने धड़कन का मशहूर गीत- तुम दिल की धड़कन में रहते हो...गा दिया। औरंगाबाद में तीन दिवसीय सूर्य महोत्सव में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने यह परफॉर्मेंस दिखाया।



मंत्री आलोक मेहता भी गाने लगे
तेजस्वी यादव ने ऐसा गीत गया कि अभिजीत के साथ मंच पर मंत्री आलोक मेहता भी पहुंचकर गाने लगे। बड़े भाई तेज प्रताप यादव तो कुछ अलग करने के लिए चर्चा में रहते ही हैं, पहली बार तेजस्वी यादव को लोगों ने सार्वजनिक रूप से ऐसे देखा। कुछ दिनों पहले तेजस्वी ने राजद एमएलसी सुनील सिंह के बेटे की शादी में बचते-बचाते ठुमके लगाए थे, अब खुलकर यह गीत गाया है। तेजस्वी ने सूर्य महोत्सव का उद्घाटन किया। शाम के कार्यक्रम में वे बॉलीवुड सिंगर अभिजीत के साथ सुर में सुर मिलाते हुए गाना गा रहे हैं। अभी कार्यकम चल ही रहा है।


जल्द ही मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा
इससे पहले, तेजस्वी यादव ने औरंगाबाद के देव में सरकारी मेडिकल कॉलेज खोले जाने और आने वाले दिनों में बिहार में नौकरियों की बहार लगाने की घोषणा की। यह घोषणा उन्होंने शनिवार की शाम यहां देव में तीन दिवसीय सूर्य महोत्सव का उद्घाटन करने के बाद अपने संबोधन में की। यादव ने कहा कि वह देव के पातालगंगा में सरकारी मेडिकल कॉलेज खोले जाने की मांग के प्रति गंभीर हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले ही राज्य के हर जिले में सरकारी मेडिकल कॉलेज खोले जाने की घोषणा कर चुके हैं। इस घोषणा पर कई जिलों में अमल भी हुआ है और कई स्थानों पर मेडिकल कॉलेज निर्माण का कार्य चल रहा है। पातालगंगा में मेडिकल कॉलेज के लिए पर्याप्त भूमि उपलब्ध है। ऐसे में औरंगाबाद के लोगों को मेडिकल कॉलेज के लिए चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। जैसे ही राज्य के और जिलों में मेडिकल कॉलेज खोलने की बात आगे बढ़ेगी तो उसमें औरंगाबाद अव्वल नंबर पर रहेगा। यहां मेडिकल कॉलेज जरूर खुलेगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;