सीबीआई ने आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव को 25 सितंबर और बेटे तेजस्वी यादव को 26 सितंबर को रेलवे होटल टेंडर मामले में पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया है।
दूसरी ओर प्रवर्तन निदेशालय ने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को भी तलब किया है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, राजद प्रमुख लालू यादव की पत्नी को जांच अधिकारी के सामने 26 सितंबर को पेश होने को कहा गया है।
इससे पहले सीबीआई ने 16 मई को बेनामी संपत्ति मामले में उनके यहां छापेमारी की थी। उस छापेमारी में सीबीआई ने ने दिल्ली, पटना, रांची, पुरी और गुरुग्राम समेत 12 ठिकानों पर छापेमारी की थी। बता दें कि लालू यादव पर आरोप है कि रेलमंत्री रहने के दौरान उन्होंने रांची और पुरी समेत अन्य रेलवे होटलों के विकास और मरम्मत का ठेका निजी कंपनियों को दिया था, जो रेलवे के हेरिटेज होटल थे। उन्होंने रेल मंत्री रहते हुए इन होटलों को अपने करीबियों को लीज पर बेच डाला था।