पशुधन विभाग में ठेका दिलाने के नाम पर जालसाजी के आरोपी आईपीएस अरविंद सेन आज आत्मसमर्पण करेंगे।
27 जनवरी 2021
बिहार में कुछ माह पहले हुए विधानसभा चुनाव के बाद से ही नीतीश कुमार और चिराग पासवान की आपस में नहीं बन रही है। हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बाद तीसरे नंबर पर जदयू रही थी। नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाईटेड (जदयू) को कई सीटों पर चिराग पासवान की लोजपा की वजह से भी हार का सामना करना पड़ा था। जदयू इस बार सिर्फ भाजपा की वजह से ही सरकार बनाने में सफल हो पाई थी। तभी से ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश और चिराग पासवान में जंग छिड़ गई है।
... और पढ़ेंबिहार की राजधानी पटना में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां हाईकोर्ट में एक मामले की सुनवाई के दौरान न्यायाधीश ने आरोपी को जमानत देते हुए पीड़ित पति से कहा, ‘पराए के साथ भाग गई पत्नी को अब भूल जाएं और दूसरी की तलाश करें। वो अब कहां आपकी रही।’ मामला सीतामढ़ी के बथनाहा का है। यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी पर धोखा देने केस किया था। इसी केस पर सुनवाई करते हुए न्यायाधीश पीके झा ने हताश पति को सांत्वना देते हुए कहा कि पराए के साथ भाग गई पत्नी को अब भूल जाइए और अब दूसरी लड़की को तलाशिए।
... और पढ़ेंI am saddened to know that an agriculture officer was killed in my parliamentary constituency. I extend my condolences to his family. I demand that the administration take strict action against the accused: BJP MP Ram Kirpal Yadav #Bihar https://t.co/hx1snoS1mk pic.twitter.com/KRNhWAiuTp
— ANI (@ANI) January 24, 2021