Hindi News
›
Bihar
›
Nitish should open ashram, Shivanand Tiwari statement creats uproar
{"_id":"632bd8d54fc1b175017a943b","slug":"now-nitish-should-open-ashram-shivanand-tiwari-statement-creats-uproar-in-mahagathbandhan","type":"story","status":"publish","title_hn":"नीतीश अब आश्रम खोल लें : राजद नेता के बयान पर महागठबंधन में रार, जेडीयू की दो टूक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नीतीश अब आश्रम खोल लें : राजद नेता के बयान पर महागठबंधन में रार, जेडीयू की दो टूक
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली/ पटना
Published by: सुरेंद्र जोशी
Updated Thu, 22 Sep 2022 11:53 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
राजद नेता ने पुरानी बातें याद दिलाते हुए कहा ‘नीतीश कुमार ने कहा था कि वह आश्रम खोलेंगे और आश्रम में राजनीतिक प्रशिक्षण देंगे, इसलिए वह नीतीश कुमार को कहेंगे कि आश्रम वाली बात याद रखिएगा।‘
बिहार में महागठबंधन सरकार बने अभी कुछ माह ही बीते हैं और रार शुरू हो गई है। राजद नेता शिवानंद तिवारी ने नीतीश कुमार को सलाह दी है कि वे अब आश्रम खोल लें और सीएम की कुर्सी तेजस्वी यादव को सौंप दें।
पटना में राजद कार्यालय में बुधवार को आयोजित एक कार्यक्रम में तिवारी ने यह बात कह कर महागठबंधन में बखेड़ा खड़ा कर दिया है। तिवारी ने कहा कि नीतीश कुमार को 2025 में कुर्सी छोड़ देना चाहिए। राजद नेता ने सीएम नीतीश कुमार को पुरानी बातें याद दिलाते हुए कहा ‘नीतीश कुमार ने कहा था कि वह आश्रम खोलेंगे और आश्रम में राजनीतिक प्रशिक्षण देंगे, इसलिए वह नीतीश कुमार को कहेंगे कि आश्रम वाली बात याद रखिएगा। 2025 में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाइए और उसके बाद आश्रम खोलिए। इस आश्रम में वह भी चलेंगे।‘
सुनें क्या कह रहे हैं शिवानंद तिवारी
नीतीश का 'कट ऑफ' डेट! शिवानंद तिवारी ने आज पार्टी के एक कार्यक्रम में बताया कि अब आने वाले समय में सीएम नीतीश कुमार को क्या करना चाहिए.2025 में तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने के साथ उनकी ही पुरानी बात याद दिला रहे हैं और वो साथ देने के लिए भी तैयार हैं.सुनिए.Edited by @iajeetkumarpic.twitter.com/oE54KDjbcf
नीतीशजी अभी आश्रम नहीं खोलेंगे, आप तलाश करें : जदयू
उधर, तिवारी का बयान वायरल होते ही नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने राजद नेता तिवारी को सटीक जवाब दिया। जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाह ने ट्वीट किया ‘बाबा, नीतीश कुमार जी अभी आश्रम नहीं खोलने वाले हैं, करोड़ों देशवासियों की दुआएं उनके साथ है, जो चाहते हैं कि नीतीश जी सत्ता के ऊंचे से ऊंचे शिखर पर रहते हुए बिहार और देशवासियों की सेवा करते रहें। मुझको लगता है यदि आपको जरूरत है तो कोई और आश्रम की तलाश कर लें।‘
मैंने मजाकिया अंदाज में कहा था: शिवानंद तिवारी
बयान पर बवाल मचने के बाद शिवानंद तिवारी ने आज सफाई दी। उन्होंने कहा, ‘सीएम नीतीश कुमार का बयान अच्छा था क्योंकि उन्होंने कहा कि उनकी कोई इच्छा नहीं है, वे युवाओं को बढ़ावा देना चाहते हैं। इसलिए मैंने तेजस्वी यादव को 2025 में सीएम बनाने के लिए कहा और मजाकिया अंदाज में मैंने कहा कि एक आश्रम खोला जाए और वहां राजनीतिक प्रशिक्षण दिया जाए।‘
विज्ञापन
Patna, Bihar | CM Nitish Kumar's statement was graceful as he said that he doesn't have any desire&wants to promote youth. So I said to make Tejashwi Yadav CM in 2025 & in a funny way,I said that an Ashram should be opened & political training should be given there: S Tiwari, RJD https://t.co/qA4TOiHRZJpic.twitter.com/y1KH9iK9NY
नीतीश कुमार ने कही थी तेजस्वी को आगे बढ़ाने की बात
राजद नेता व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को लेकर ताजा बयानबाजी की शुरुआत दरअसल, सीएम नीतीश कुमार के बयान से हुई थी। मंगलवार को एक कार्यक्रम में नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव की ओर इशारा करते हुए कहा था कि वे ‘इन्हीं लोगों‘ को आगे बढ़ाना चाहते हैं। उनकी इस बात को उठाकर शिवानंद तिवारी ने नीतीश कुमार को पुरानी बातें याद दिलाने का प्रयास करते हुए अपने मन और राजद की महत्वाकांक्षा को भी प्रकट कर दिया। राजद अभी भले नहीं, लेकिन 2025 में तेजस्वी यादव के सिर सीएम का ताज देखना चाहती है। नीतीश कुमार को केंद्रीय राजनीति में भेजकर राजद बिहार में फिर अपना वर्चस्व स्थापित करना चाहता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।