लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Bihar ›   I didn't have a choice, tolerated everything says Bihar CM Nitish Kumar

मोदी से मुकाबला करने वाला कोई नहीं : नीतीश

ब्यूरो/ अमर उजाला, पटना Updated Mon, 31 Jul 2017 10:06 PM IST
सार


 

 I didn't have a choice, tolerated everything says Bihar CM Nitish Kumar

विस्तार

चार वर्षों के बाद आखिरकार नीतीश कुमार ने स्वीकारा कर लिया कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुकाबला करने वाला कोई नेता नहीं है और 2019 में मोदी एक बार फिर जीतेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि राजद के साथ बने महागठबंधन की सरकार में गवर्नेंस के मामले में थोड़ी दिक्कत होती थी। उपराष्ट्रपति चुनाव के मुद्दे पर नीतीश ने कहा कि वह गोपाल कृष्ण गांधी को समर्थन देने का वचन दे चुका हूं और उनकी पार्टी इस पर कायम है। 



महागठबंधन टूटने के मुद्दे पर सफाई देते हुए सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि उनके पास कोई दूसरा विकल्प नहीं था। महागठबंधन बचाने की उन्होंने पूरी कोशिश की। सत्र के कारण और वक्त देना संभव नहीं था। जो हालात बन गए थे उसमें सब कुछ अचानक और तुरंत करना पड़ा।


उन्होंने कहा, ‘मैंने 20 महीने महागठबंधन की सरकार चलाई। आप सरकार के काम की व्याख्या कर लीजिए। काम करने में हमने कोई कोताही नहीं बरती। भ्रष्टाचार से समझौता के लिए पार्टी कभी तैयार नहीं थी। आम जनता के बीच उन्हें स्पष्टीकरण देना चाहिए था, लेकिन सफाई देने के बदले वे उचित समय और उचित जगह पर बात रखने की बात करने लगे।’ उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद से कई बार बात हुई।  फिर राजद की तरफ से कई बयान दिए गए जो गठबंधन धर्म के खिलाफ थे। जदयू की ओर से लालू प्रसाद के खिलाफ कोई बयान नहीं दिया गया।

किसी की खिदमत के लिए नहीं था महागठबंधन

 I didn't have a choice, tolerated everything says Bihar CM Nitish Kumar
नीतीश-लालू
अपने आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए कुमार ने कहा, ‘मैं काम में यकीन करता हूं। समाज के हर तबके के लिए काम करता हूं। अगर मैं भ्रष्टाचार से समझौता करता तो हो सकता था कि आप मेरे ऊपर और हमला करते। हमने जो भी निर्णय लिया वह बिहार के हित में लिया। बिहार की सेवा करना राष्ट्रीय कर्तव्य है। जो ये कहते हैं कि मैं धारा बदलता हूं तो मेरी राजनीति राज्य हित पर आधारित है और परिस्थिति के हिसाब से मैं कदम उठाता हूं।’ 

नीतीश ने कहा, ‘मैं आलोचना से परेशान नहीं हूं। मैं गांधी के विचारों में यकीन रखता हूं। इस देश में सबको कहने का अधिकार है। पुरानी बातें याद दिलाकर आप मुझे चिढ़ा सकते हैं, लेकिन जो फैसला लिया गया है वह वापस नहीं हो सकता है। जो हो गया सो हो गया।’ एक सवाल के जवाब में नीतीश ने कहा कि सेक्युलरिजम एक विचार है। सेक्युलरिजम और डेमोक्रेसी में उनका पक्का यकीन है और उन्हें किसी पार्टी से सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है।

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि महागठबंधन किसी के खिदमत करने के लिए नहीं बनाया गया था। हमारे समर्थकों ने आंख बंद कर राजद का समर्थन किया, लेकिन लालू जी हमारे पक्ष में ऐसा नहीं करा पाए। लालू प्रसाद को मैं सत्ता में वापस लाया, राजद के कारण मैं मुख्यमंत्री नहीं बना। गठबंधन की जीत मेरे चेहरे के कारण हुई। नीतीश ने कहा कि लालू प्रसाद के प्रति मेरे मन में आज भी सम्मान है। लालू जी को छात्र राजनीति में भी मैंने समर्थन दिया था। आगे की रणनीति पर नीतीश ने बस इतना कहा कि पार्टी की कार्यकारिणी में इस पर फैसला होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed