विज्ञापन
Hindi News ›   Bihar ›   CSBC bihar police vacancy for 21391 posts of bihar police constable in nitish kumar bihar government

CSBC Bihar Police : बिहार में सिपाहियों की भर्ती के लिए निकल गई वैकेंसी; 21391 पदों के लिए ऐसे करें आवेदन

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना Published by: आदित्य आनंद Updated Fri, 09 Jun 2023 07:36 PM IST
सार

Central Selection Board of Constable : बिहार की महागठबंधन सरकार ने 09 जून को बिहार पुलिस में नियुक्तियों के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है। सिपाही के 21,391 पदों के लिए केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) परीक्षा लेगा।

CSBC bihar police vacancy for 21391 posts of bihar police constable in nitish kumar bihar government
बिहार पुलिस

विस्तार
Follow Us

बिहार की महागठबंधन सरकार ने 09 जून को बिहार पुलिस में नियुक्तियों के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है। सिपाही के 21,391 पदों के लिए केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) परीक्षा लेगा। बिहार पुलिस के सिपाही संवर्ग सामान्य सशस्त्र में विभिन्न जिलों बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस की वाहिनी यों एवं अन्य इकाइयों में 21700 से 69100 वेतनमान लेवल 3 के लिए यह रिक्तियां आई हैं। ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रक्रिया 20 जून से शुरू होगी और यह 20 जुलाई 2023 तक चलेगी। आवेदन की तारीख खत्म होने के बाद आवेदन पत्रों की जांच की जाएगी और जिन अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र अवैध पाए जाएंगे उनके लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।



जानिए, क्या होगा लिखित परीक्षा का पैटर्न
लिखित परीक्षा का स्तर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की दसवीं कक्षा अथवा समकक्ष स्तर का होगा। मतलब, मैट्रिक स्तर की परीक्षा होगी। लिखित परीक्षा में हिंदी, अंग्रेजी, गणित, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान और जनरल नॉलेज व करंट अफेयर्स से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके लिए 2 घंटे का समय मिलेगा प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक मिलेगा। लिखित परीक्षा में 30% से अधिक अंक लाना अनिवार्य होगा, क्योंकि 30% से कम अंक लाने वालों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए असफल घोषित कर दिया जाएगा। इसके लिए 2 घंटे का समय मिलेगा प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक मिलेगा। लिखित परीक्षा में 30% से अधिक अंक लाना अनिवार्य होगा, क्योंकि 30% से कम अंक लाने वालों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए असफल घोषित कर दिया जाएगा। 


5 गुना अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए चयन
लिखित परीक्षा में प्रत्येक आरक्षण या अनारक्षित कोटि के पदों की संख्या के हिसाब से 5 गुना अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु चयनित किया जाएगा। विज्ञापन में स्पष्ट किया गया है कि लिखित परीक्षा अंतिम मेधा सूची का आधार नहीं होगी बल्कि यह शारीरिक दक्षता जांच मां परीक्षा आदि के लिए क्वालीफाइंग होगी। शिक्षक भर्ती की तरह इसमें बिहार का नागरिक होना अनिवार्य नहीं रखा गया है, भारतीय नागरिक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

योग्यता - इंटरमीडिएट यानी 12वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य
1 अगस्त 2022 तक इंटरमीडिएट यानी 12वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। बिहार राज्य के मदरसा बोर्ड द्वारा निर्गत मौलवी प्रमाण पत्र या बिहार राज्य के संस्कृत बोर्ड द्वारा निर्गत शास्त्री (अंग्रेजी सहित) / आचार्य (अंग्रेजी रहित) प्रमाण पत्र या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य समकक्ष शैक्षणिक योग्यता वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। उम्र का निर्धारण मैट्रिक अथवा समकक्ष प्रमाण पत्र के अनुसार होगा। इसके लिए भी कट ऑफ डेट 1 अगस्त 2022 रखा गया है। सामान्य वर्ग के पुरुषों एवं महिलाओं के लिए उम्र 18 से 25 वर्ष निर्धारित की गई है। यानी 1 अगस्त 2022 को सामान्य वर्ग के जो अभ्यर्थी 18 से 25 वर्ष के बीच में होंगे, आवेदन कर सकेंगे।

न्यूनतम उम्र 18 और अधिकतम उम्र 28 वर्ष रखी गई है
उम्र का निर्धारण मैट्रिक अथवा समकक्ष प्रमाण पत्र के अनुसार होगा। इसके लिए भी कट ऑफ डेट 1 अगस्त 2022 रखा गया है। सामान्य वर्ग के पुरुषों एवं महिलाओं के लिए उम्र 18 से 25 वर्ष निर्धारित की गई है। यानी 1 अगस्त 2022 को सामान्य वर्ग के जो अभ्यर्थी 18 से 25 वर्ष के बीच में होंगे, आवेदन कर सकेंगे। इसी तरह पिछड़ा वर्ग कोटी एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग कोटि के पुरुषों के लिए न्यूनतम उम्र 18 और अधिकतम उम्र 27 वर्ष रखी गई है। पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग कोटि की महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 18 और अधिकतम उम्र 28 वर्ष रखी गई है। सभी कोटि और आरक्षण को टीके गिरी रक्षकों यानी होमगार्ड को उम्र सीमा में 5 वर्षों की छूट दी गई है। इसके लिए बिहार के प्रशिक्षित एवं बिहार में नामांकित होना जरूरी माना गया है। सिपाही भर्ती में शारीरिक मापदंड सबसे उल्लेखनीय है, लेकिन ऊंचाई सीना या वजन के लिए अलग से कोई अंक नहीं मिलेगा।

महिलाओं के लिए 155 सेंटीमीटर न्यूनतम ऊंचाई अनिवार्य
अनारक्षित यानी सामान्य वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए न्यूनतम 165 सेंटीमीटर की ऊंचाई अनिवार्य है। अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष के लिए 160 सेंटीमीटर की न्यूनतम ऊंचाई यानी लंबाई अनिवार्य है। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पुरुषों के लिए 160 सेंटीमीटर की ऊंचाई अनिवार्य है। सभी वर्गों की महिला अभ्यर्थियों के लिए 155 सेंटीमीटर न्यूनतम ऊंचाई, यानी लंबाई रखी गई है।
विज्ञापन

अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए यही माप निर्धारित
सीना की माप पुरुषों की होगी, महिलाओं की नहीं होगी। अनारक्षित और पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए बिना फुलाए 81 सेंटीमीटर और फुलाकर 86 सेंटीमीटर न्यूनतम माप पर रखा गया है। अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए यही माप निर्धारित है। अनुसूचित जाति जनजाति के पुरुषों के लिए बिना फुलाए 79 सेंटीमीटर और फुला कर 84 सेंटीमीटर माप निर्धारित है। सीना की माप में कम से कम 5 सेंटीमीटर का अंतर होना अनिवार्य रखा गया है। पुरुषों में जहां सीना की मापी होगी, वहीं महिलाओं के लिए वजन की महत्ता रहेगी। सभी वर्ग की महिला उम्मीदवार अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम वजन 48 किलोग्राम होना अनिवार्य है। थर्ड जेंडर अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक मापदंड तथा शारीरिक दक्षता परीक्षा का मापदंड महिला अभ्यर्थियों के समान होगा।
 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें