लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Bihar ›   CM Nitish Kumar Said Business atmosphere in Bihar has improved significantly

Business Atmosphere in Bihar: सीएम नीतीश कुमार ने नई टेक्सटाइल और लेदर पॉलिसी किया लॉन्च, निवेशकों को फायदे का भरोसा दिया

पीटीआई, पटना। Published by: देव कश्यप Updated Thu, 09 Jun 2022 04:13 AM IST
सार

पटना के अधिवेशन भवन में सीएम नीतीश कुमार ने निवेशक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि आने वाले वर्षों में बिहार निवेशकों की पहली पसंद बने। हम कई क्षेत्रों में काम कर रहे हैं, जो निवेशकों को बड़े पैमाने पर आकर्षित कर सकते हैं।

इन्वेस्टर्स मीट-सह-बिहार टेक्सटाईल एवं लेदर पॉलिसी, 2022 का लोकार्पण करते नीतीश कुमार।
इन्वेस्टर्स मीट-सह-बिहार टेक्सटाईल एवं लेदर पॉलिसी, 2022 का लोकार्पण करते नीतीश कुमार। - फोटो : Twitter@NitishKumar

विस्तार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को कहा कि पिछले कुछ वर्षों में बिहार के कारोबारी माहौल में काफी सुधार हुआ है और राज्य को उद्योग जगत से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। नीतीश कुमार ने निवेशक सम्मेलन (इन्वेस्टर्स मीट) सह बिहार कपड़ा एवं चमड़ा नीति - 2022 का लोकार्पण करते हुए कहा कि नई नीति से बिहार में उद्योग लगाने वाले निवेशकों को काफी लाभ होगा। उन्होंने कहा कि राज्य जल्द ही देश का एक प्रमुख टेक्सटाइल हब बन जाएगा।



पूंजीगत निवेश पर लागत का 15 प्रतिशत अनुदान मिलेगा
पटना के अधिवेशन भवन में उन्होंने निवेशक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि आने वाले वर्षों में बिहार निवेशकों की पहली पसंद बने। हम कई क्षेत्रों में काम कर रहे हैं, जो निवेशकों को बड़े पैमाने पर आकर्षित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि नई नीति के तहत संयंत्र एवं मशीनरी के लिए पूंजीगत निवेश पर लागत का 15 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा, जो अधिकतम 10 करोड़ रुपये तक होगा।


बिजली शुल्क पर अनुदान दो रुपये प्रति यूनिट
इसके अलावा बिजली शुल्क का अनुदान दो रुपये प्रति यूनिट करने का निर्णय किया गया है। उद्योग में कार्यरत कर्मचारियों को 5,000 रुपये प्रति माह की दर से पांच वर्षों के लिए अनुदान दिया जायेगा। निर्यात के लिए संबंधित इकाइयों को 30 प्रतिशत परिवहन सब्सिडी दी जायेगी।

माल ढुलाई पर 10 लाख रुपये प्रतिवर्ष अनुदान
उन्होंने कहा कि नई नीति के तहत पांच साल तक माल ढुलाई पर 10 लाख रुपये प्रतिवर्ष अनुदान दिया जायेगा। अपने उत्पाद का पेटेंट कराने पर रजिस्ट्रेशन खर्च का 50 प्रतिशत अनुदान दिया जायेगा, जो अधिकतम 10 लाख रुपये होगा।

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बिहार में तेजी से औद्योगिक विकास होगा। इस मौके पर उन्होंने उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन के काम की तारीफ भी की। नीतीश ने कहा, "बिहार का गौरवशाली अतीत रहा है। इसे फिर से प्राप्त करने के लिए सभी मिलकर काम करें। बिहार को और आगे बढ़ाने में आप सभी मदद कीजिए।"

हमारा मकसद लोगों को राज्य में ही काम मिले: नीतीश कुमार
उन्होंने कहा, "हमलोग निवेशकों का पूरी तरह साथ देंगे और उनकी मदद करेंगे। सभी निवेशकों को भरोसा दिलाते हैं कि उद्योग लगाने में हर संभव मदद दी जायेगी और आपलोग जो सुझाव देंगे, उस पर विचार करेंगे। जमीन उपलब्ध कराने से लेकर पूंजी संबंधी मदद भी की जाएगी, ताकि बिहार में तेजी से उद्योग लग सके और लोगों को यहीं पर काम मिले।"
विज्ञापन

उन्होंने कहा कि सरकार ने 2018 में अनुसूचित जाति / जनजाति के लोगों को उद्योग लगाने में मदद के लिए पांच लाख रुपये तक की सहायता और पांच लाख रुपये का ऋण देने का प्रावधान किया था। बाद में अतिपिछड़े वर्ग को और किसी भी समाज की महिलाओं को भी यह सुविधा दी जाने लगी। उन्होंने कहा कि बिहार में इथेनॉल के 17 संयंत्रों को मंजूरी मिल गई है।

सभा को संबोधित करते हुए बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि राज्य की नई कपड़ा और चमड़ा नीति निवेशकों के अनुकूल है।उन्होंने कहा, "मैं जानता हूं कि पूरे देश में कपड़ा और चमड़ा क्षेत्र के लोग बिहार में निवेश करना चाहते हैं। राज्य जल्द ही देश का एक प्रमुख टेक्सटाइल हब बन जाएगा। हम अपने आकर्षक प्रस्तावों के साथ इन क्षेत्रों में निवेश को प्रोत्साहित करेंगे।" 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

;