लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Bihar ›   Chief Secretary and DGP said on nuisance in Nalanda and Sasaram – everything is under control

Bihar : DGP भट्ठी बोले- शांति भंग करने का प्रयास पुलिस-प्रशासन ने किया विफल; 107 गिरफ्तार, सबको सजा मिलेगी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना Published by: आदित्य आनंद Updated Sun, 02 Apr 2023 05:36 PM IST
सार

नालंदा और सासाराम में हुए उपद्रव को लेकर बिहार के DGP और मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने रविवार शाम मीडिया से बातचीत की। DGP आरएस भट्ठी ने कहा वर्तमान में पूरे राज्य में विधि व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है।

Chief Secretary and DGP said on nuisance in Nalanda and Sasaram – everything is under control
बिहार पुलिस मुख्यालय में DGP और मुख्य सचिव ने मीडिया से बातचीत की। - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

नालंदा और सासाराम में हुए उपद्रव को लेकर बिहार के DGP और मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने रविवार शाम मीडिया से बातचीत की। DGP आरएस भट्ठी ने कहा वर्तमान में पूरे राज्य में विधि व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। सासाराम और बिहार शरीफ में जो कुछ घटनाएं हुई हैं। उनमें अभी तक कुल 109 व्यक्ति विभिन्न कांडों में संलिप्त पाए गए हैं। उनकी गिरफ्तारी हो चुकी है। लगातार हम और ऐसे लोगों की पहचान कर रहे हैं ताकि सभी दोषियों की गिरफ्तारी हो सके। किसी भी ऐसे असामाजिक तत्व को बख्शा नहीं जाएगा। कानून पूरी ताकत के साथ उनसे निपटेगा।


हर वर्ष केंद्रीय अतिरिक्त बल मांग की जाती है
DGP ने कहा कि रामनवमी के अवसर पर हर वर्ष केंद्रीय अतिरिक्त बल मांग की जाती है। घटना के बाद भी शनिवार की शाम और बल की मांग की गई थी। इनमें रविवार दोपहर केंद्रीय बल की 4 कंपनियां नालंदा पहुंच गई। DGP ने कहा कि यह निश्चित तौर पर एक प्रयास था, राज्य की अमन शांति को प्रभावित करने का। इसे पुलिस-प्रशासन ने मिलकर विफल किया है। हम पूरी तरह कॉन्फिडेंट हैं कि आगे हम ऐसी घटना नहीं होने देंगे, जिससे कि सामान्य शांति, विधि-व्यवस्था की स्थिति पर प्रतिकूल प्रभाव दिखे। जो ऐसे लोग हैं, चाहे वह कहीं भी हों, उनकी हम पहचान कर उन्हें कानून के दायरे में लाएंगे। 


मुख्य सचिव बोले- अपराध करने वाले को सजा दिलाई जाएगी
मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने कहा कि जिन्होंने किसी तरह का सामाजिक या कानूनी अपराध किया है, उन्हें कानून के दायरे में लाकर सजा दिलाई जाएगी। यह मुख्यमंत्री का निर्देश है। मैं उनका यह निर्देश आप के माध्यम से, मीडिया के माध्यम से सभी तक पहुंचाना चाहता हूं कि राज्य सरकार इस बात पर दृढ़ है कि शांति व्यवस्था बनी रहे। किसी तरह की गड़बड़ी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed