विज्ञापन
Hindi News ›   Bihar ›   Bihar: Fourlane bridge under construction on river Ganga collapses, bridge will connect Bhagalpur-Khagaria

Bihar : गंगा नदी पर बन रहा निर्माणाधीन फोरलेन पुल फिर गिरा, 2 गार्ड लापता; 1700 करोड़ की लागत से बन रहा था

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भागलपुर Published by: आदित्य आनंद Updated Mon, 05 Jun 2023 07:15 AM IST
सार

बिहार के भागलपुर में सुलतानगंज-अगुवानी गंगा नदी पर बन रहे निर्माणाधीन फोरलेन पुल एक बार फिर जमींदोज हो गया। निर्माणाधीन पुल का सुपर स्ट्रक्चर नदी में गिर गया। घटना के बाद बिहार का यह महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट को पूरा होने में अब और भी विलंब होगा।

Bihar: Fourlane bridge under construction on river Ganga collapses, bridge will connect Bhagalpur-Khagaria
निर्माणाधीन पुल गंगा नदी में गिरा। - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

बिहार के भागलपुर में सुलतानगंज-अगुवानी गंगा नदी पर बन रहे निर्माणाधीन फोरलेन पुल एक बार फिर जमींदोज हो गया। निर्माणाधीन पुल का सुपर स्ट्रक्चर नदी में गिर गया। वहीं पुल पर ड्यूटी कर रहे दो गार्ड भी हादसे के बाद से लापता हैं। SDRF की टीम इनकी तलाश कर रही है। अगुवानी के तरफ से पुल के पाया नंबर 10,11,12 के ऊपर का पूरा सुपर स्ट्रक्चर गिर गया है जो लगभग 200 मीटर का हिस्सा होगा। हालांकि, हादसे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। इस महासेतु का निर्माण एसपी सिंगला कंपनी द्वारा किया जा रहा है। बता दें कि यह भागलपुर जिले के सुल्तानगंज में बन रहा यह पुल खगड़िया और भागलपुर जिलों को जोड़ने के लिए बनाया जा रहा है। घटना रविवार शाम की है। इस महासेतु का निर्माण एसपी सिंगला कंपनी द्वारा किया जा रहा है।

Bihar: Fourlane bridge under construction on river Ganga collapses, bridge will connect Bhagalpur-Khagaria
गंगा नदी में गिरा पुल का स्ट्रक्चर। - फोटो : अमर उजाला
पिछले साल भी पुल का सुपर स्ट्रक्चर नदी में गिरा था
बता दें पिछले साल 27 अप्रैल को इस निर्माणाधीन पुल का सुपर स्ट्रक्चर नदी में गिर गया था। तेज आंधी और बारिश में करीब 100 फीट लंबा हिस्सा भरभराकर जमीन में गिर गया था। हालांकि, उस वक्त जानमाल को क्षति नहीं पहुंची थी। इसके बाद पुल निर्माण का काम फिर शुरू हुआ। इस बार करीब 80 प्रतिशत काम सुपर स्ट्रक्चर का पूरा हो गया था। इतना ही नहीं अप्रोच रोड का काम भी 45 फीसदी पूरा कर लिया गया है। इस पुल को उत्तर और दक्षिण बिहार को जोड़ने वाली बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना माना जाता है। इस परियोजना का आरंभिक मूल्यांकन 1710.77 करोड़ किया गया था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 23 फरवरी 2014 को इसका शिलान्यास किया गया था। इस पुल तथा सड़क निर्माण से एनएच 31 तथा एनएच 80 आपस में जुड़ जाएंगे। बता दें कि इस पुल की लंबाई 3.160 किलोमीटर है। जबकि एप्रोच पथ की कुल लंबाई करीब 25 किलोमीटर है।

Bihar: Fourlane bridge under construction on river Ganga collapses, bridge will connect Bhagalpur-Khagaria
गंगा नदी में गिरा पुल का स्ट्रक्चर। - फोटो : अमर उजाला

हादसे से पहले दो माह में सुपर स्ट्रक्चर पूरा होने का दावा था
वहीं इस हादसे के पहले पुल निर्माण एजेंसी दावा कर रही थी कि अगले दो माह में सुपर स्ट्रक्चर और अप्रोच रोड तैयार हो जाएगा। बता दें कि पुल का निर्माण 2015 से चल रहा है। इसकी लागत 1710.77 करोड़ रुपए है। एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन लिमिटेड कंपनी इसे बना रही है। 



निर्माण कार्य के गुणवत्ता पर उठे सवाल
महज एक साल के बाद अगुवानी - सुल्तानगंज पुल का हिस्सा गिर जाने से लोगों ने पूल निर्माण के गुणवत्ता पर सवाल उठना शुरू कर दिया है। कोई एसपी सिंगला ग्रुप पर घटिया निर्माण करने का आरोप लगा रहा है तो कोई बिहार में निर्माण योजनाओं में भ्रष्टाचार की बात कर रहा है। वहीं परबत्ता के विधायक डां. संजीव ने कहा गुणवत्ता पर पहले भी सवाल उठाया था और अब भी उठा रहा हू। यह पुल बगैर किसी कारण के कैसे गिर सकता है। इसकी गहनता से जांच होनी चाहिए।

सुल्तानगंज भागलपुर के सीओ अमित राज हमने घटना के तुरंत बाद SDRF की टीम मौके पर भेजी थी... यहां SDRF की 4 नाव सारी तरफ खोज कर रही है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है लेकिन फिर भी हम खोज कर रहे हैं। आज मौके पर वरिष्ठ अधिकारियों के आने की उम्मीद है।

अगुवानी-सुल्तानगंज पुल हादसे के चश्मदीद राकेश कुमार ने कहा कि शुरुआत में हमने सोचा कि यह एक धमाका है...बाद में हमें समझ आया कि पुल गिर गया है...यह सरकार में भ्रष्टाचार को दर्शाता है...यह पहली बार नहीं है...यह राज्य सरकार भ्रष्ट है, इसकी जांच होनी चाहिए।

स्थानीय निवासी चश्मदीद रंजन कुमार ने कहा कि पिछले साल भी इसी पुल का यही हिस्सा गिरा था। अभी पुल पर गाड़ी भी नहीं चली, अगर गाड़ी चलेगी तो क्या होगा पता नहीं। हमें लगता है कि उससे पहले ही सब टूट जाएगा। हम इसकी जांच चाहते हैं। यह बात दिल्ली तक जानी चाहिए।

एसडीआरएफ सुल्तानगंज के एसआई बीरेंद्र कुमार ने कहा कि एसडीआरएफ की 4 नावें यहां हैं...2 एक तरफ और 2 दूसरी तरफ, सभी नावों का निरीक्षण किया जा रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें