लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Bihar ›   Before Nitish's Samadhan Yatra in Khagaria, drunken man accepted that he has drunk, you may brough for rs 280

अमर उजाला पड़ताल: Bihar में जहां नीतीश समाधान यात्रा पर, वहां लोग खुलकर कह रहे- 280 रुपये में मिल रही शराब

कृष्ण बल्लभ नारायण, खगड़िया Published by: कुमार जितेंद्र ज्योति Updated Sat, 28 Jan 2023 05:59 PM IST
सार

Bihar Liquor Ban : खगड़िया में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यात्रा से करीब 15 घंटे पहले 'अमर उजाला’ ने यहां के लोगों से विकास पर बात करनी चाही, तो शराब के नशे में एक आदमी टकरा गया। उसने पीने की बात भी स्वीकारी, रेट भी बताया और मार्केटिंग प्लान भी।

लोगों ने पुलिस के संरक्षण में शराब मिलने की बात कह सुनाई।
लोगों ने पुलिस के संरक्षण में शराब मिलने की बात कह सुनाई। - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

वह नशे में था, यह आंखें बता रही थीं। थोड़ा भी अंदाजा नहीं था कि स्वीकार करेगा। लेकिन, उस आदमी ने झटका दिया। लोग विकास की बात से शराब की चर्चा करने लगे थे तो हमने कह दिया कि आपकी आंखें तो कुछ इशारा कर रही हैं। इसपर उस आदमी ने सीना ठोककर कहा- "हमलोग पिए हुए हैं। दारू पिए हुए हैं। इंग्लिश। अभी कहिएगा, अभी आ जाएगा। 280 रुपया में देता है। नाम उसका है ....(शीतल पेय)। ....(शराब के ब्रांड) को कोड लैंग्वेज में ....(शीतल पेय ब्रांड) कहते हैं। बंगाल का है।" एक झटके में शराबबंदी का प्रमाण भी सामने था, रेट भी और मार्केटिंग प्लान भी। खगड़िया में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यात्रा से करीब 15 घंटे पहले 'अमर उजाला’ ने यहां के लोगों से विकास पर बात करनी चाही, तो यह वाकया सामने आया।



विकास नहीं मिलेगा यहां, शराब जिधर चाहिए उधर
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को लोक जनशक्ति पार्टी के जनक रामविलास पासवान के गृह क्षेत्र खगड़िया में समाधान यात्रा पर पहुंचे। पासवान के पैतृक आवास के करीब 20 किलोमीटर दूर अलौली प्रखंड में राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय के उद्घाटन के साथ लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं का समाधान भी करने के लिए। लोगों को किन समस्याओं का समाधान चाहिए, इस बारे में जानकारी के लिए पहुंचे रिपोर्टर को खगड़िया के देहाती क्षेत्रों में जाने से पहले शहर में ही लोगों ने बहुत कुछ बता-सुना और दिखा दिया। लोगों ने कहा कि खगड़िया में राजेंद्र चौक से बखरी बस स्टैंड तक रोड ही नहीं, इसलिए मुख्यमंत्री का काफिला इधर से नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री जाएंगे तो यहीं पलट जाएंगे। इसके बाद लोगों ने यह भी कहा कि हालत ऐसी है कि बाजार आएंगे तो विरोध होगा। इसके बाद लोगों ने खुद ही बातचीत को शराब की तरफ मोड़ दिया। सड़क की हालत बताते-बताते बखरी बस स्टैंड का जिक्र हुआ और इसी के साथ बताने लगे कि उस तरफ जाइए तो विकास की जगह नशा का सबकुछ मिल जाएगा।

लोगों ने विकास से ज्यादा शराब की बात की।
लोगों ने विकास से ज्यादा शराब की बात की। - फोटो : अमर उजाला
शीतल पेय के ब्रांड नेम पर शराब का ब्रांड नेम बिकता है
लोगों ने कहा- “खगड़िया में घूमिए। स्टेशन से आगे बखरी बस स्टैंड की तरफ जाइए। जो आप मांगिएगा, मिल जाएगा।" क्या मिलेगा- "शराब हुआ या नशा का कोई भी सामान तुरंत मिल जाएगा। डेग-डेग (कदम-कदम) पर मिलेगा। तुरंत मिलेगा। बोलिएगा तुरंत मंगवा देंगे। खाली कॉल करेंगे आ जाएगा।" आदमी नशे में लगा तो उसने स्वीकार भी किया- “हमलोग पिए हुए हैं। दारू पिए हुए हैं। इंग्लिश।" ऑफर भी किया- "अभी कहिएगा, अभी आ जाएगा।" रेट भी बताया और मार्केटिंग प्लान भी- “280 रुपया में देता है ....(शीतल पेय)। नाम उसका है ....(शीतल पेय)। ....(शराब के ब्रांड) को कोड लैग्वेज में ....(शीतल पेय) कहते हैं। बंगाल का है।" दूसरे लोगों ने भी आवाज लगाई कि ब्लैक में नहीं, खुला मिलता है। कहा- "पुलिस महीना लेकर दारू बेचवाता है, इधर से गरीब-गुरबा गुजरता है तो पकड़ कर उससे भी शराब पीने के नाम पर पकड़ता है। वसूलता है। नहीं पिए हुए वाले को भी फंसाता है।" कैमरे के सामने ही बात हो रही थी। शराब स्वीकार करने वाले ने कहा- "रीयल...रीयल नीतीश बाबू को बोल दीजिएगा। स्मैक पीने वाले बच्चे पागल की तरह कर रहे हैं।" 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;