Hindi News
›
Automobiles News
›
Xiaomi electric car MS11 photo leaked on social media before unveil, know features design and other details
{"_id":"63dd05adac710d5e5653a3d7","slug":"xiaomi-electric-car-ms11-photo-leaked-on-social-media-before-unveil-know-features-design-and-other-details-2023-02-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Xiomi EV: शाओमी की पहली इलेक्ट्रिक कार की फोटो हुई लीक, डेब्यू से पहले सोशल मीडिया पर हुई वायरल","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Xiomi EV: शाओमी की पहली इलेक्ट्रिक कार की फोटो हुई लीक, डेब्यू से पहले सोशल मीडिया पर हुई वायरल
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: समीर गोयल
Updated Fri, 03 Feb 2023 06:38 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
मोबाइल और टीवी बनाने वाली चीन की कंपनी शाओमी जल्द ही इलेक्ट्रिक कार को लाने की तैयारी कर रही है। डेब्यू से पहले ही कार की फोटो सोशल मीडिया पर लीक हो गई हैं। कार में क्या खूबियां हैं। आइए जानते हैं।
अब तक मोबाइल, टीवी जैसे कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स बनाने वाली चीन की कंपनी शाओमी की ओर से अब इलेक्ट्रिक कार को भी पेश किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार के डेब्यू से पहले ही ईवी की फोटो सोशल मीडिया पर लीक हो गई हैं। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि शाओमी की इलेक्ट्रिक कार में क्या खूबियां होंगी।
लीक हुई फोटो
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाओमी की ओर से अब इलेक्ट्रिक कार को लाने की तैयारी की जा रही है। सोशल मीडिया पर कार की एक फोटो लीक हुई है और दावा किया जा रहा है कि यह फोटो शाओमी की आने वाली इलेक्ट्रिक कार की है।
क्या होगा नाम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाओमी की इलेक्ट्रिक कार का नाम एमएस11 हो सकता है। लीक हुई फोटो में भी कार पर एमएस11 नाम दिखाई दे रहा है। कंपनी ने साल 2021 में ही इलेक्ट्रिक वाहन सेक्टर में आने का एलान किया था। साथ ही कंपनी ने बताया था कि आने वाले 10 सालों में कंपनी 10 बिलियन डॉलर का निवेश भी करेगी।
कैसा है लुक
सोशल मीडिया पर लीक होने के बाद जो फोटो वायरल हो रही है। उसका डिजाइन कई कारों से प्रेरित दिखाई दे रहा है। पहली नजर में कार बीवाईडी की सील जैसी भी लग रही है। कार में एलईडी हैडलाइट्स दी गई हैं। इसके अलावा कार ड्यूल टोन स्कीम के साथ दिखाई दे रही है। कार को डिजाइन करते समय एयरोडाइनैमिक्स का भी ध्याान रखा गया है। जिससे कार की रेंज बेहतर होने की उम्मीद है। इसके अलावा कार के अन्य फीचर्स की जानकारी सामने नहीं आई है।
चीन में होगी पेश
मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा भी किया जा रहा है कि कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार को कई बार चीन में टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। साथ ही कंपनी इस सेडान इलेक्ट्रिक कार को सबसे पहले चीन में ही लॉन्च कर सकती है। इसके बाद यूरोप सहित कुछ देशों में इसे पेश किया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।