लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Automobiles News ›   Xiaomi electric car MS11 photo leaked on social media before unveil, know features design and other details

Xiomi EV: शाओमी की पहली इलेक्ट्रिक कार की फोटो हुई लीक, डेब्यू से पहले सोशल मीडिया पर हुई वायरल

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: समीर गोयल Updated Fri, 03 Feb 2023 06:38 PM IST
सार

मोबाइल और टीवी बनाने वाली चीन की कंपनी शाओमी जल्द ही इलेक्ट्रिक कार को लाने की तैयारी कर रही है। डेब्यू से पहले ही कार की फोटो सोशल मीडिया पर लीक हो गई हैं। कार में क्या खूबियां हैं। आइए जानते हैं।

For Reference Only
For Reference Only - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

अब तक मोबाइल, टीवी जैसे कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स बनाने वाली चीन की कंपनी शाओमी की ओर से अब इलेक्ट्रिक कार को भी पेश किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार के डेब्यू से पहले ही ईवी की फोटो सोशल मीडिया पर लीक हो गई हैं। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि शाओमी की इलेक्ट्रिक कार में क्या खूबियां होंगी।



लीक हुई फोटो
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाओमी की ओर से अब इलेक्ट्रिक कार को लाने की तैयारी की जा रही है। सोशल मीडिया पर कार की एक फोटो लीक हुई है और दावा किया जा रहा है कि यह फोटो शाओमी की आने वाली इलेक्ट्रिक कार की है।


क्या होगा नाम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाओमी की इलेक्ट्रिक कार का नाम एमएस11 हो सकता है। लीक हुई फोटो में भी कार पर एमएस11 नाम दिखाई दे रहा है। कंपनी ने साल 2021 में ही इलेक्ट्रिक वाहन सेक्टर में आने का एलान किया था। साथ ही कंपनी ने बताया था कि आने वाले 10 सालों में कंपनी 10 बिलियन डॉलर का निवेश भी करेगी।

कैसा है लुक
सोशल मीडिया पर लीक होने के बाद जो फोटो वायरल हो रही है। उसका डिजाइन कई कारों से प्रेरित दिखाई दे रहा है। पहली नजर में कार बीवाईडी की सील जैसी भी लग रही है। कार में एलईडी हैडलाइट्स दी गई हैं। इसके अलावा कार ड्यूल टोन स्कीम के साथ दिखाई दे रही है। कार को डिजाइन करते समय एयरोडाइनैमिक्स का भी ध्याान रखा गया है। जिससे कार की रेंज बेहतर होने की उम्मीद है। इसके अलावा कार के अन्य फीचर्स की जानकारी सामने नहीं आई है।

चीन में होगी पेश
मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा भी किया जा रहा है कि कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार को कई बार चीन में टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। साथ ही कंपनी इस सेडान इलेक्ट्रिक कार को सबसे पहले चीन में ही लॉन्च कर सकती है। इसके बाद यूरोप सहित कुछ देशों में इसे पेश किया जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;