Hindi News
›
Automobiles News
›
volkswagen india announce price of gt edge limited edition of taigun and virtus, know price
{"_id":"6481aed0e5bcd35adc096799","slug":"volkswagen-india-announce-price-of-gt-edge-limited-edition-of-taigun-and-virtus-know-price-2023-06-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Volkswagen GT: फॉक्सवैगन ने इस एसयूवी और सेडान को खास एडिशन में किया लॉन्च, जानें कीमत","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Volkswagen GT: फॉक्सवैगन ने इस एसयूवी और सेडान को खास एडिशन में किया लॉन्च, जानें कीमत
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: समीर गोयल
Updated Thu, 08 Jun 2023 05:26 PM IST
फॉक्सवैगन इंडिया ने अपनी दो कारों के खास एडिशन को लॉन्च किया है। इन दोनों कारों में क्या खूबियां हैं और इनकी क्या कीमत तय की गई है। आइए जानते हैं।
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : volkswagon india
Link Copied
विस्तार
Follow Us
जर्मन कार निर्माता फॉक्सवैगन की ओर से भारतीय बाजार में एक एसयूवी और एक सेडान कार के खास एडिशन को लॉन्च किया गया है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि कंपनी की ओर से किन कारों के लिए खास एडिशन को किस कीमत पर लॉन्च किया गया है।
लॉन्च हुआ खास एडिशन
फॉक्सवैगन की ओर से भारतीय बाजार में सेडान कार वर्टुस और एसयूवी ताइगुन के खास एडिशन को लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इस एडिशन को जीटी एज लिमिटेड एडिशन का नाम दिया है। इसके साथ ही कुछ अन्य वैरिएंट्स और उनकी कीमतों का भी एलान किया गया है।
आए नए वैरिएंट
फॉक्सवैगन की ताइगुन एसयूवी को जीटी प्लस मैनुअल ट्रांसमिशन और जीटी डीएसजी वैरिएंट को पेश किया गया है। इसके साथ ही ताइगुन अब सभी ग्राहकों के लिए कुल नौ वैरिएंट्स में उपलब्ध हो गई है। वहीं सेडान कार वर्टुस में भी छह स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ लाया गया है।
लिमिटेड एडिशन में यह खूबियां
इन दोनों की कारों के लिए कंपनी की ओर से जीटी एज लिमिटेड एडिशन लाया गया है। जिसे कंपनी की वेबसाइट पर बुक किया जा सकता है। वर्टुस जीटी प्लस डीएसजी और जीटी प्लस मैनुअल में डीप ब्लैक पर्ल एक्सटीरियर बॉडी कलर दिया गया है। वहीं ताइगुन को डीप ब्लैक पर्ल और कार्बन स्टील ग्रे मैट फिनिश के साथ उपलब्ध करवाया गया है।
कैसे हैं फीचर्स
ताइगुन जीटी एज में फ्रंट ग्रिल पर जीटी की बैजिंग दी गई है इसके साथ ही फैंडर पर भी जीटी की बैजिंग मिलेगी। इनफिनिटी टेल लैंप, रूफ रेल, एलईडी हैडलैंप, डीआरएल, एल्यूमिनियम पैडल, 20.32 सेमी टीएफटी डिजिटल कॉकपिट, छह एयरबैग्स, रियर डिफॉगर, वाइपर वॉशर, हिल स्टार्ट असिस्ट, ऑटो हेडलाइट्स, ऑटो एसी, वेंटिलेटिड फ्रंट सीट्स, वायरलैस एप कनेक्ट, वायरलैस चार्जर, पैडल शिफ्टर, क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रिक सनरुफ, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, आईएसएस जैसे फीचर्स हैं।
वर्टुस जीटी एज में भी फ्रंट ग्रिल और फैंडर पर जीटी बैजिंग, सिग्नेचर एलईडी टेल लैंप, एलईडी हैडलैंप, डीआरएल, 25.65 सेमी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, रेड एंबिएंट लाइट, एल्यूमिनियम पैडल्स, छह एयरबैग, फ्रंट फॉग लैंप, ऑटो हैडलाइट्स, हिल स्टार्ट असिस्ट, ईएसजी, वेंटिलेटिड फ्रंट सीट्स, इलेक्ट्रिक सनरुफ, ऑटो एसी, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं।
कितनी है कीमत
वर्टुस के जीटी प्लस वैरिएंट की एक्स शोरुम कीमत 16.89 लाख रुपये रखी गई है। वहीं ताइगुन के जीटी डीएसजी वैरिएंट की कीमत 16.79 लाख रुपये और जीटी प्लस मैनुअल की कीमत 17.79 लाख रुपये तय की गई है। कंपनी की वेबसाइट पर इन्हें बुक किया जा सकता है और इनकी डिलीवरी की शुरूआत जुलाई 2023 के बाद होगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।