जापानी कार कंपनी टोयोटा की ओर से भारत में अपनी सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली दो गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी की है। कंपनी की ओर से इन गाड़ियों की कीमत में 50 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि कंपनी ने किन गाड़ियों की कीमत में कितनी बढ़ोतरी की है और अब इनकी नई कीमत क्या होगी।
किसके बढ़े दाम
टोयोटा ने अपनी प्रीमियम हैचबैक ग्लैंजा और मिड साइज एसयूवी अर्बन क्रूजर हाइराइडर के कुछ वैरिंएट्स की कीमतों में बढ़ोतरी की है। कंपनी ने हाइराइडर के स्ट्रॉन्ग हाईब्रिड वैरिएंट की कीमत में बढ़ोतरी की है वहीं ग्लैंजा के सभी वैरिएंट्स के दाम बढ़ाए गए हैं।
यह भी पढ़ें - Car Number Plate Meaning: वाहनों की नंबर प्लेट के रंग में छिपा होता है बड़ा राज, क्या जानते हैं आप
कितनी हुई बढ़ोतरी
कंपनी ने ग्लैंजा के दाम में 12 हजार रुपये और अर्बन क्रूजर हाइराइडर की कीमतों में 50 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की है। हाइराइडर के स्ट्रॉन्ग हाईब्रिड वैरिएंट के अलावा अन्य वैरिएंट्स की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
यह भी पढ़ें - Cars With Six Airbags: इन कारों में सुरक्षा से समझौता नहीं, कीमत है 15 लाख से कम, देखें लिस्ट
ये है नई कीमत
ग्लैंजा की कीमत में बढ़ोतरी के बाद अब कंपनी की यह प्रीमियम हैचबैक 6.66 लाख रुपये की कीमत से शुरू होगी जबकि हाइराइडर के स्ट्रॉन्ग हाईब्रिड वैरिएंट की कीमत की शुरूआत 15.61 लाख रुपये से होगी।
यह भी पढ़ें - PDI Checking: नई कार की डिलीवरी लेने से पहले शोरूम पर जरूर करें ये काम, नहीं तो बाद में होगी बड़ी परेशानी
किस वैरिएंट में कितनी बढ़ोतरी
ग्लैंजा के कुल नौ वैरिएंट बाजार में मिलते हैं। इनमें से आठ की कीमत में बदलाव किया गया है जबकि वी एएमटी वैरिएंट की कीमत में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है। एस एएमटी और जी एएमटी वैरिएंट्स की कीमतों में सबसे ज्यादा 12 हजार रुपये की बढ़ोतरी हुई है। वहीं एस सीएनजी और जी सीएनजी वैरिएंट की कीमत में दो हजार रुपये बढ़ाए गए हैं। इसके अलावा बेस वैरिएंट ई, एस, जी और वी की कीमत में सात हजार रुपये की बढ़ोतरी हुई है।
अर्बन क्रूजर हाइराइडर के स्ट्रॉन्ग हाईब्रिड में कंपनी सिर्फ तीन ट्रिम्स को ऑफर करती है। इसमें एस ई-सीवीटी, जी ई-सीवीटी और वी ई-सीवीटी वैरिएंट आते हैं। तीनों ही वैरिएंट की कीमत में 50 हजार रुपये की बढ़ोतरी की गई है।
यह भी पढ़ें - How To Check Oil Level: अपनी कार को बड़े नुकसान से बचाएं, जानें इंजन ऑयल चेक करने का सही तरीका