जापानी कार कंपनी टोयोटा ने भारतीय बाजार में जनवरी महीने में पॉजिटिव ग्रोथ के साथ वाहनों की बिक्री की है। हम इस खबर में बता रहे हैं कि कंपनी की ओर से जनवरी 2023 के दौरान कुल कितने वाहनों की बिक्री की गई। इसके साथ ही कंपनी की ओर से भारतीय बाजार में कितने वाहनों की किस सेगमेंट में बिक्री की जाती है।
हुई जोरदार बिक्री
कंपनी की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक टोयोटा किर्लोस्कर ने जनवरी 2023 के दौरान 12835 वाहनों की बिक्री की है। इसके साथ ही कंपनी को ईयर ऑन ईयर बेसिस पर 175 फीसदी की ग्रोथ भी हासिल हुई है। कंपनी ने जनवरी 2022 के दौरान 7328 यूनिट्स की बिक्री की थी। इसके मुताबिक इस साल जनवरी में कंपनी ने 5507 यूनिट्स की ज्यादा बिक्री की है।
यह भी पढ़ें -
Sunroof Cars: ये हैं देश की सनरूफ वाली सबसे सस्ती कारें, ड्राइविंग का मजा कर देती हैं दोगुना
उत्साह के साथ नए साल में रखा कदम
कंपनी के सेल्स और रणनीतिक मार्केटिंग के वाइस प्रेजिडेंट अतुल सूद ने कहा कि साल 2022 टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के लिए पॉजिटिव रहा। जैसा कि कंपनी ने पिछले दशक में सबसे ज्यादा होलसेल बिक्री दर्ज की और नए साल में हमने बहुत उत्साह और आशा के साथ कदम रखा है। महीने-दर-महीने 175% की मजबूत बढ़ोतरी के साथ, हम उम्मीद करते हैं कि इस साल ग्राहकों की मांग में और तेजी आएगी। टीकेएम में हम ग्राहकों की सभी जरूरतों को पूरा करने के लिए अच्छी तरह से तैयार हैं।
यह भी पढ़ें -
Fuel Type: पेट्रोल, डीजल, सीएनजी और ईवी, जानें कौन सी कार खरीदना होगी समझदारी
सभी मॉडल पर मिल रहे अच्छे ऑर्डर
अतुल सूद ने आगे कहा कि हमारे बेहद लोकप्रिय मॉडल इनोवा हाईक्रॉस का डिस्पैच शुरू हो गया है और हम भारत में इस उत्पाद की लगातार बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए मजबूत प्रयास कर रहे हैं। अर्बन क्रूजर हाईराइडर को भी हमारे ग्राहकों से अच्छी मांग मिल रही है। इसके साथ ही हमारे अन्य प्रमुख मॉडल्स में शामिल कैमरी, फॉर्च्यूनर, लीजेंडर और वेलफायर को भी लगातार अच्छे ऑर्डर मिल रहे हैं। अपने स्टाइल के दम पर ग्लैंजा भी संभावित खरीदारों को लुभाना जारी रखे हुए है।
यह भी पढ़ें -
Base Variant Car: क्या फायदे का सौदा है कार का बेस वैरिएंट खरीदना, कीमत और फीचर्स में होता है फर्क
इन वाहनों के लिए शुरू हुई बुकिंग
टोयोटा की ओर से जनवरी महीने में ही एमपीवी सेगमेंट में इनोवा क्रिस्टा डीजल के लिए बुकिंग को शुरू किया गया है। कंपनी अपनी बेहतरीन एमपीवी के लिए 50 हजार रुपये में बुकिंग ले रही है और आने वाले कुछ महीनों में ही इसे लॉन्च भी किया जाएगा। इनोवा क्रिस्टा के अलावा कंपनी की ओर से हिलक्स पिक-अप ट्रक के लिए भी बुकिंग को जनवरी में ही शुरू किया गया। इनोवा क्रिस्टा डीजल और हिल्क्स पिक-अप ट्रक के लिए कंपनी को उम्मीद से ज्यादा बुकिंग्स मिल रही थीं, जिसके कारण दोनों ही वाहनों के लिए पिछले साल बुकिंग्स को अस्थाई तौर पर रोक दिया गया था। लेकिन जनवरी 2023 में एक बार फिर दोनों वाहनों के लिए बुकिंग्स को शुरू कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें -
Car Care Tips: जरूरत से ज्यादा धुआं फेंक रही है आपकी कार तो न हों परेशान, सिर्फ पांच पॉइंट में इसकी वजह