भारत में लगातार सीएनजी की कारों की बिक्री में बढ़ोतरी हो रही है। महंगी हो रही गैस के बाद भी इन्हें पेट्रोल के मुकाबले चलाना सस्ता पड़ता है। हम इस खबर में आपको ऐसी दस कारों की जानकारी दे रहे हैं, जिन्हें पावर और फीचर्स के साथ ही सीएनजी के विकल्प के साथ खरीदा जा सकता है।
वैगन आर
मारुति की ओर से ज्यादा हाइट वाले लोगों के लिए कम बजट में वैगन आर को ऑफर किया जाता है। इस कार में सीएनजी और शानदार फीचर्स को कम कीमत में ही खरीदा जा सकता है। यह हैचबैक एक किलो सीएनजी में 34.05 किलोमीटर तक चलाई जा सकती है। इसके सीएनजी वैरिएंट में एक लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। जिससे कार को 55.92 हॉर्स पावर और 82.1 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसके सीएनजी वाले टूर वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 6.40 लाख रुपये है और एलएक्सआई वैरिएंट की एक्स शोरुम कीमत 6.43 लाख रुपये से शुरू हो जाती है।
ह्यूंदै आई-10
साउथ कोरियाई कार कंपनी ह्यूंदै की ओर से भी हैचबैक सेगमेंट में आई-10 सीएनजी को ऑफर किया जाता है। कार में आरडीई के साथ सीएनजी का विकल्प मिलता है। इसमें 1197 सीसी का बीआई फ्यूल इंजन दिया जाता है जिससे कार को 69 पीएस और 95.2 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। सीएनजी के साथ कार की कीमत 7.56 लाख रुपये है।
टाटा टियागो
टाटा की हैचबैक टियागो को भी सीएनजी के साथ ऑफर किया जाता है। कंपनी के मुताबिक एक किलो सीएनजी में टियागो को 26.49 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इसमें 1.2 लीटर का रेवोट्रॉन इंजन मिलता है जिससे इसे 73.4 पीएस की पावर के साथ 95 न्यूटन मीटर का टॉर्क भी मिलता है। टियागो सीएनजी की एक्स शोरुम 6.44 लाख रुपये है।
मारुति सेलेरियो
मारुति की सेलेरियो ऐसी हैचबैक कार है जो सीएनजी में सबसे ज्यादा एवरेज देती है। कंपनी के मुताबिक इस कार को एक लीटर सीएनजी में 35.60 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इसमें वीएक्सआई वैरिएंट में ही सीएनजी का विकल्प मिलता है। जिसकी एक्स शोरूम कीमत 6.72 लाख रुपये है। इस कार में 998 सीसी का इंजन दिया गया है जिससे कार को 55.92 हॉर्स पावर और 82.1 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है।