देश की प्रमुख कार निर्माता टाटा मोटर्स ने इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कुछ समय पहले लॉन्च ही टियागो ईवी की डिलीवरी शुरू कर दी हैं। कंपनी की ओर से पहले बैच में दो हजार यूनिट्स की डिलीवरी दी गई है। हम इस खबर में बता रहे हैं कि कितने शहरों में इस इलेक्ट्रिक कार की डिलीवरी दी गई हैं और इसकी कीमत और फीचर्स क्या हैं।
शुरू हुई डिलीवरी
टाटा की ओर से देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार टियागो इलेक्ट्रिक की डिलीवरी शुरू कर दी गई हैं। कंपनी ने पहले बैच में देश के 133 शहरों में इलेक्ट्रिक हैचबैक की डिलीवरी को शुरू किया है। कंपनी ने 22 सितंबर को कार की कीमतों का एलान किया था और 10 अक्टूबर 2022 से टियागो ईवी के लिए बुकिंग्स लेना शुरू कर दिया था और दिसंबर 2022 में इसकी टेस्ट ड्राइव शुरू की गई थीं।
यह भी पढ़ें -
New CNG Kit in Car: बाहर से सीएनजी किट लगवाने के बाद जरूर करें ये दो काम, नहीं तो होंगे परेशान
कंपनी के अधिकारियों ने क्या कहा
टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के मार्केटिंग, सेल्स और रणनीती विभाग के प्रमुख विवेक श्रीवास्तव ने कहा कि टियागो ईवी के लॉन्च का उद्देश्य भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन के बाजार में तेजी लाना था और हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हम इस उत्पाद के साथ सही रास्ते पर हैं। एक मजबूत ताकत के दम पर 133 शहरों में कारों की बिक्री जारी है। आज हम जिस सफलता का जश्न मना रहे हैं, उसके लिए इस ब्रांड में पूरा भरोसा है।
यह भी पढ़ें -
Most Affordable 4x4: हर तरह के रास्तों पर चलाई जा सकती हैं ये सात ऑफ रोड SUV, कीमत भी है 30 लाख रुपये से कम
कितनी दमदार है बैटरी
टियागो ईवी को दो बैटरी विकल्पों के साथ पेश किया गया है। इनमें से एक बैटरी 19.2 kWh की है और दूसरी बैटरी 24 kWh की है। 24 kWh वाली बैटरी को फुल चार्ज करने के बाद लगभग 315 किलोमीटर चलाया जा सकता है। जबकि 19.2 kWh बैटरी के साथ कार को 250 किलोमीटर की रेंज मिलती है।
यह भी पढ़ें -
HSRP: क्या होती है हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, जानें क्या होते हैं फायदे, कैसे होती है वाहन की सुरक्षा
कितने समय में होगी चार्ज
टाटा टियागो ईवी फास्ट-चार्जिंग ऑप्शन को सपोर्ट करती है। डीसी फास्ट चार्जर का उपयोग करके बैटरी को सिर्फ 58 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। यह, निश्चित रूप से, आदर्श और सबसे तेज चार्जिंग टाइम है।
यह भी पढ़ें -
Fuel Additives: कार या बाइक में फ्यूल एडिटिव डालने के होते हैं फायदे और नुकसान, जानें सबकुछ